Friday, December 27, 2024
HomeUncategorizednora fatehi blue slit dress for iifa 2022: nora fatehi looks bold...

nora fatehi blue slit dress for iifa 2022: nora fatehi looks bold in blue thigh high slit gown dress with plunging neckline for iifa 2022 – नोरा फतेही की बोल्डनेस ने पारी की हदें, इतने डीप-कट की पहनी ड्रेस कि सामने खड़े लोगों के छूटे पसीने

अबू धाबी में हुए IIFA Awards का अब समापन हो चुका है। हालांकि बॉलीवुड के सितारों ने अपने लुक्स और परफॉरमेंस से आईफा में चार चांद लगा दिए। इस दौरान बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी नजर आईं, जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। IIFA Awards के दौरान उनके कई खूबसूरत लुक्स सामने आए। हसीना अपनी कातिलाना अदाओं और बोल्ड अंदाज से बुरी तरह से घायल करती दिख रही थीं। ब्लू कलर की ड्रेस में उनका न सिर्फ देखने लायक था, बल्कि मदहोश करने वाला भी था। उन्होंने इतने बड़े इवेंट के लिए एक ऐसी ड्रेस चुनी थी, जो उन्हे फिगर हाईलाइट करने के साथ ही बोल्डनेस दिखाने का भी मौका दे रही थी। इस आउटफिट में हसीना किसी सेक्सी बेब से कम नहीं लग रही थीं। (फोटोज/वीडियोज- इंस्टाग्राम @norafatehi, @michael5inco, @yogenshah_s)


इस क्लोदिंग ब्रैंड की नोरा ने पहनी ड्रेस

नोरा ने अपने लिए जो ड्रेस चुनी थी, उसे उन्होंने दुबई के फेमस क्लोदिंग ब्रैंड Michael Cinco से पिक किया था। जिस पर सीक्वेंस और बीड्स का एंब्रॉइडरी वर्क नजर आ रहा था। इस टाइट फिटिंग की ड्रेस में अदाकारा का स्टाइल गजब का दिख रहा था। ड्रेस पर मैचिंग बारीक धागों से सीक्वेंस को स्कैलोप स्टाइल में वर्टिकल पैटर्न के साथ जोड़ा गया था। इस सीक्वेंस वर्क के बीच डार्क ब्लू कलर के बीड्स का काम भी किया गया था, ड्रेस में लाइट एंड डार्क का कॉम्बिनेशन क्रिएट कर रहा था।

nora fatehi dress



डीप-कट ने लुक को बनाया बोल्ड

वहीं नोरा की पूरी ड्रेस में सबसे बोल्ड ऐलिमेंट उनकी डीप-कट प्लंजिंग नेकलाइन थी, जिसमें शीयर फैब्रिक को क्लीवेज पोर्शन पर ऐड किया गया था ताकि लुक हद से ज्यादा रिवीलिंग न हो। नेकलाइन पर बीड्स की पतली पट्टी को जोड़ा गया था, जो उसे एकदम अलग से शो कर रही थी। वहीं पतली स्ट्रैप्स पर भी इसी तरह के बीड्स दिख रहे थे जो ब्लिंग इफेक्ट भी क्रिएट कर रहे थे। हसीना की इस आउटफिट में थाई-हाई स्लिट भी थी, जिसमें उनके टोन्ड लेग्स हाईलाइट होते दिख रहे थे।

nora fatehi iifa

अपने इस लुक में स्टाइल कोशंट बढ़ाने के लिए नोरा ने सिल्वर जूलरी चुनी थी। गले में डायमंड नेकलेस, कान में मैचिंग स्टड्स और हाथ में ब्रेसलेट उनके लुक को कम्पलीट कर रहा था। वहीं पैरों में उन्होंने सिल्वर शिमरी प्वॉइंटेड हील्स पहनी थी। मेकअप के लिए डेवी फाउंडेशन, शिमरी आई-शैडो, विंग्ड आईलाइनर, रोजी चीक्स, डार्क पिंक लिप्स के साथ बालों साइड पार्टेड करते हुए कर्ल्स में खुला छोड़ा था।




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100