इस क्लोदिंग ब्रैंड की नोरा ने पहनी ड्रेस
नोरा ने अपने लिए जो ड्रेस चुनी थी, उसे उन्होंने दुबई के फेमस क्लोदिंग ब्रैंड Michael Cinco से पिक किया था। जिस पर सीक्वेंस और बीड्स का एंब्रॉइडरी वर्क नजर आ रहा था। इस टाइट फिटिंग की ड्रेस में अदाकारा का स्टाइल गजब का दिख रहा था। ड्रेस पर मैचिंग बारीक धागों से सीक्वेंस को स्कैलोप स्टाइल में वर्टिकल पैटर्न के साथ जोड़ा गया था। इस सीक्वेंस वर्क के बीच डार्क ब्लू कलर के बीड्स का काम भी किया गया था, ड्रेस में लाइट एंड डार्क का कॉम्बिनेशन क्रिएट कर रहा था।
डीप-कट ने लुक को बनाया बोल्ड
वहीं नोरा की पूरी ड्रेस में सबसे बोल्ड ऐलिमेंट उनकी डीप-कट प्लंजिंग नेकलाइन थी, जिसमें शीयर फैब्रिक को क्लीवेज पोर्शन पर ऐड किया गया था ताकि लुक हद से ज्यादा रिवीलिंग न हो। नेकलाइन पर बीड्स की पतली पट्टी को जोड़ा गया था, जो उसे एकदम अलग से शो कर रही थी। वहीं पतली स्ट्रैप्स पर भी इसी तरह के बीड्स दिख रहे थे जो ब्लिंग इफेक्ट भी क्रिएट कर रहे थे। हसीना की इस आउटफिट में थाई-हाई स्लिट भी थी, जिसमें उनके टोन्ड लेग्स हाईलाइट होते दिख रहे थे।
अपने इस लुक में स्टाइल कोशंट बढ़ाने के लिए नोरा ने सिल्वर जूलरी चुनी थी। गले में डायमंड नेकलेस, कान में मैचिंग स्टड्स और हाथ में ब्रेसलेट उनके लुक को कम्पलीट कर रहा था। वहीं पैरों में उन्होंने सिल्वर शिमरी प्वॉइंटेड हील्स पहनी थी। मेकअप के लिए डेवी फाउंडेशन, शिमरी आई-शैडो, विंग्ड आईलाइनर, रोजी चीक्स, डार्क पिंक लिप्स के साथ बालों साइड पार्टेड करते हुए कर्ल्स में खुला छोड़ा था।