Saturday, November 16, 2024
HomestatesChhattisgarhकोरोना से जंग में खुला बस्तर के राजमहल का द्वार, 1966 के...

कोरोना से जंग में खुला बस्तर के राजमहल का द्वार, 1966 के बाद फिर बंटा खजाना entrance to the palace of Bastar opened in the battle with Corona, after 1966 the treasury was again divided | chhattisgarh – News in Hindi

कोरोना से जंग में खुला बस्तर के राजमहल का द्वार, 1966 के बाद फिर बंटा 'खजाना'

बस्तर राजमहल का मुख्य द्वार.

कोरोना वायरस से पनपी महापारी के कारण आई आपदा की इस घडी में हर हाथ चाहे वह छोटा हो या फिर बड़ा सभी एक दूसरे का सहयोग करने आगे आ रहे हैं.

बस्तर. कोरोना वायरस ( COVID-19 ) से पनपी महापारी के कारण आई आपदा की इस घडी में हर हाथ चाहे वह छोटा हो या फिर बड़ा सभी एक दूसरे का सहयोग करने आगे आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ का आदिवासी बाहुल्य इलाका बस्तर में भी रियासत काल के समय जिस तरह का संकट आया था, जिसके बाद राजमहल का खजाना खोल दिया गया था. 1966 के बाद ये मौका दूसरी बार आया है जब एक बार फिर राजमहल के द्वारा लोगों की मदद के लिए खुल गए हैं.

इलाज से लेकर गरीबों तक दो वक्त का भोजन, राशन के साथ ही जरूरी दवाइयां भी बस्तर में समाज सेवी संस्था से लेकर लोग व्यक्तिगत भी मदद के तौर पर आगे आ रहे हैं. ऐसे में बस्तर राजपरिवार भी कैसे पीछे रहता है. विपदा की इस घड़ी में राजमहल के लोग भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. राजमहल के अंदर लोगों की मदद के करने के लिए हर दिन राजदरबार में सैकडों की संख्या में राशन सामग्री के पैकेट और ताजी सब्जियां लोगों तक पहुंचाने का काम राजमहल परिवार कर रहा है. राजपरिवार के सदस्य कमल चंन्द भंजदेव स्व महाराजा प्रवीर चंन्द्र भंजदेव को याद कर हर दिन लोगों के घरों में उनकी जरूरतों के मुताबिक मदद का सामन भेज रहे हैं. इस काम में पूरा राजमहल परिवार जुटा हुआ है.

1966 में खुला था दरवाजा
कुछ ऐसी ही आपदा आज से तीन दशक पहले भी बस्तर में आई थी. बताया जाता है कि साल 1966 में बस्तर में भंयकर अकाल पडा था. उस दौरन बस्तर के लोग दाने दाने को मोहताज हो गए थे. उस समय बस्तर रियासत के महाराजा प्रवीर चंन्द भंजदेव ने फरसपाल में एक गुफा के अंदर तीन दिन रहकर यज्ञ किया था और उसके बाद राजमहल का खजाना लोगों की मदद के लिए खोल दिया गया था, जिसको जो मदद की जरूरत उस समय थी वह राजमहल द्धारा लोगो को दी गयी.ये भी पढ़ें:
Fact Check: क्या तेजी से कोरोना वायरस फ्री जोन की ओर बढ़ रहा है छत्तीसगढ़? 

‘CRPF के 76 जवानों की लाशें देख हाथ-पैर कांपने लगे थे, कैमरा निकालने की हिम्मत तक नहीं थी’  

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बस्तर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 6, 2020, 6:03 PM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100