- हेलमंड प्रांत के पुलिस प्रवक्ता ने दी जानकारी
- कार से आकर टकराया बम, दो लोग हैं घायल
अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते के बावजूद अफगानिस्तान में धमाके नहीं थम रहे. दक्षिणी अफगानिस्तान में हुए एक बम धमाके में आठ लोग मारे गए. घटना बुधवार की है. मारे गए लोगों में 6 बच्चे भी शामिल हैं. यह जानकारी हेलमंड प्रांत के पुलिस प्रवक्ता जमां हमदर्द ने दी है.
हमदर्द के अनुसार मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के हैं. इस हमले में दो लोग घायल भी हुए हैं. जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई, जब परिवार के लोग कार में सवार होकर दक्षिणी जिले से ग्रेश्क के लिए निकले थे. इसी दौरान फेंका गया एक बम आकर कार से टकराया.
यह भी पढ़ें- Exclusive: काबुल के गुरुद्वारे पर हमले से पहले आतंकी ने हिंदी में बनाया वीडियो, ISIS ने किया जारी
अफगानिस्तान में यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब देश में शांति के लिए अमेरिका और तालिबान के बीच शांति वार्ता चल रही है. अभी मंगलवार को ही तालिबान ने तीन सदस्यों की तकनीकी टीम समझौते के अनुरूप तालिबानी कैदियों की रिहाई की मॉनिटरिंग के लिए काबुल भेजी थी.
हालांकि, अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते के बावजूद अफगानिस्तान में अब भी तालिबान और आईएस के आतंकी सक्रिय हैं. गौरतलब है कि अफगानिस्तान में शांति के लिए अमेरिका ने तालिबान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान: सुरक्षा बलों के अड्डे पर हमला, दो दर्जन सुरक्षाकर्मियों की मौत
इस समझौते के अनुसार अफगानिस्तान की सरकार 5000 तालिबानी बंदियों को रिहा करेगी. वहीं, तालिबान भी बंदी बनाए गए 1000 सरकारी कर्मचारियों और सैनिकों को रिहा करेगा. समझौते में अफगानिस्तान में शांति कायम करने के लिए वार्ता जारी रखने का भी प्रावधान है, जिसमें तालिबान भी शामिल होगा.