रायपुर। बैंक घोटाले से जु़ड़े मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने 12 जगहों पर एक साथ छापा मारा है।भोपाल नागरिक सहकारी बैंक के करीब 111 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े की तफ्तीश में ये कार्रवाई की गई है। इस मामले में राज्य आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने जांच करने के लिए पहले ही केस दर्ज किया था।वहीं ईओडब्ल्यू में दर्ज एफआईआर को आधार बनाते हुए ईडी ने केस दर्ज किया हैृ। भोपाल सहकारी बैंक से जुड़े कई अधिकारी ईडी के रडार पर हैं । बता दें पिछले साल 7 जून, 9 अप्रैल, 16 अप्रैल और 26 अप्रैल का ये पूरा मामला है।