मध्य प्रदेश के इंदौर में लॉकडाउन के बीच 18 लोग कंक्रीट मिक्सर टैंक में यात्रा करते हुए पकड़े गए हैं. पुलिस ने इंदौर में ही मिक्सर टैंक को रोक लिया, फिर पूछताछ की 18 लोग टैंक में छिपकर बैठे नजर आए. इंदौर के डीएसपी उमाकांत चौधरी ने कहा कि वे महाराष्ट्र से लखनऊ की यात्रा कर रहे थे. ट्रक को पुलिस स्टेशन भेज दिया गया है. इस मामले में एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही है.