रायपुर। कॉलेज के भृत्य को शासकीय आवास आबंटित करने के बदले रिश्वत माँगना कोरिया कलेक्टर के स्टेनो को भारी पड़ गया। भृत्य ने रिश्वत की रक़म तो दी, लेकिन ACB को सूचना देकर। नतीजतन रिश्वत लेते स्टेनो संतोष पांडेय को ACB ने ट्रेन कर लिया।
बैकुँठपुर ज़िला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज में भृत्य पद पर उमेश कूजूर पदस्थ है। उसे शासकीय आवास चाहिए था और इस के लिए उमेश कूजूर का आरोप था कि स्टेनो तीस हज़ार रिश्वत माँग रहा है। भृत्य उमेश ACB के बिलासपुर कार्यालय पहुँचा और उसने पूरी शिकायत बताई, जिसके बाद उसकी शिकायत का सत्यापन हुआ।ACB की टीम ने कलेक्टर से दो राजपत्रित अधिकारी मांगे और उसे ट्रेप दल में शामिल किया। जिसके बाद रिश्वत की रक़म लेते स्टेनो संतोष पांडेय को ट्रेप कर लिया गया. आरोपी संतोष पांडेय के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।