बिलासपुर। कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सत्यनारायण शर्मा के खिलाफ दायर चुनाव याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। विधायक के खिलाफ गौतम बुद्ध अग्रवाल ने चुनाव याचिका दायर की थी। दायर याचिका में कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा के द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान गलत जानकारी शपथ पत्र में देने का आरोप लगाया था। यह मामला रायपुर ग्रामीण क्षेत्र विधानसभा चुनाव का है। इसी चुनाव में गौतम बुद्ध अग्रवाल निर्दलीय लड़े थे। हाईकोर्ट में जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने मामले पर सुनवाई की।