Wednesday, February 5, 2025
HomestatesChhattisgarhक्राइम पेट्रोल से लिया आइडिया, ऑनलाइन मंगवाया जहर, फिर जो हुआ, कोई...

क्राइम पेट्रोल से लिया आइडिया, ऑनलाइन मंगवाया जहर, फिर जो हुआ, कोई सोच नहीं सकता


रायपुर. अपराध की सच्‍ची कहानियों वाले सीरियल देखने के शौकीन एक शख्‍स को क्राइम पेट्रोल से आइडिया आया और उसने ऑनलाइन ऑर्डर करते हुए सबसे तेज जहर पोटेशियम साइनाइड को मंगवाया. इस शख्‍स को इलाके तांत्रिक के रूप में भी पहचाना जाता है. वह लोगों को अपनी तंत्र-मंत्र की शक्ति के झांसे देता रहता था. इसी शख्‍स सुखवंत साहू ने अपने परिचितों को धनवर्षा कराने और मनचाही रकम हासिल करने का झूठा दावा किया था. इसके चक्‍कर में आकर कुछ लोगों ने इसे लाखों की रकम दे दी थी. लेकिन जब धनवर्षा नहीं हुई तो वे लोग सुखवंत से अपना धन वापस मांग रहे थे. सुखवंत ने इन लोगों के साथ ऐसा किया जो कोई सोच भी नहीं सकता.

सुखवंत मूलत: दुर्ग जिले का रहने वाला है. उसने क्राइम पेट्रोल से आइडिया लेकर जहर मंगवाया और जो-जो उससे अपना धन वापस मांग रहे थे, उन लोगों को अलग-अलग ले जाकर पिला दिया. इससे तीन लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि सुखवंत ने पहले अपना शिकार खोरपा के नरेन्द्र साहू, धमतरी के बीरेन्द्र देवांगन और रायगढ़ निवासी हंसराज साहू  (रिटायर्ड कर्मचारी ) को चुना था. इन लोगों से वह धनवर्षा कराने के नाम पर डेढ़ -डेढ़ लाख रुपए ले चुका था. पुलिस ने बताया कि इन्‍हीं तीनों लोगों के शव संदिग्‍ध हालत में मिले थे और इसकी जांच में तीनों की मौत हार्ट अटैक से होना पाया गया था.

ये भी पढ़ें: पीला कपड़ा लेकर आई लड़की तो खुश हो गया बाबा, देखते ही बोला- 2 दिन बाद…, फिर जो हुआ

ये भी पढ़ें : पिज्‍जा खाते ही हुआ कुछ ऐसा कि लड़का पहुंचा पुलिस के पास, वजह जानकर दंग हैं लोग

तंत्र-मंत्र से धनवर्षा कराने का झांसा देकर ऐंठ ली थी रकम
दो महीनों की कड़ी मशक्‍कत के बाद पुलिस ने आरोपी सुखवंत को पकड़ा है और उससे पूछताछ में हैरान करने वाली ये बातें सामने आई हैं. आरोपी सुखवंत ने बताया कि वह तंत्र-मंत्र से धनवर्षा कराने का झांसा देकर नरेन्द्र साहू से रकम ले चुका था. जब धन वर्षा नहीं हुई तो नरेंद्र साहू अपनी रकम के लिए दबाव बना रहा था. इसी नरेंद्र को 27 नवंबर को गंगा जल में जहर मिलाकर दे दिया था. इसका शव नर्सरी में मिला था जिसके पास से नींबू, कपड़ा, चंदन मिला था. इधर, मृतक नरेन्द्र साहू की पत्नी तारणी साहू ने बताया कि मेरे पति ही परिवार में एक मात्र कमाने वाले थे. उनकी मौत से हम सब का भविष्‍य अंधकार से भर गया है. हमारा 4 साल का बेटा है, उसका क्‍या होगा. उन्‍होंने हत्‍यारे को फांसी की सजा देने की मांग की है.

Tags: Big crime, Brutal Murder, Chhattisgarh news, Crime News, Cruel murder, Raipur news


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k