कांग्रेस ने कुलगाम में हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के साथ गिरफ्तार डीएसपी देवेंद्र सिंह को लेकर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पूछा कि देवेंद्र सिंह कौन है? 2001 में संसद पर हुए हमले में उसका क्या रोल था, पुलवामा में हुए आतंकी हमले में उसका क्या रोल था, जहां वो डीएसपी के पद पर तैनात था. सुरजेवाला ने कहा है कि क्या वो अपनी कार में हिज्बुल के आतंकियों को ले जा रहा था. या वो पूरी साजिश का सिर्फ एक मोहरा भर है और इसका मुख्य साजिशकर्ता कहीं और है?
बता दें, आतंकियों के साथ गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देवेंद्र सिंह के मामले में नया खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देवेंद्र सिंह ने आतंकियों को पहले चंडीगढ़ और फिर दिल्ली पहुंचाने के लिए कथित तौर पर लाखों रुपये की डील की थी. संसद हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु से डीएसपी के कथित कनेक्शन की भी बात सामने आई है.
हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों के साथ गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर पुलिस का डीएसपी देवेंद्र सिंह श्रीनगर एयरपोर्ट पर तैनात था. उसने जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए विदेशी राजनयिकों को भी रिसीव किया था. एंटी-हाईजैकिंग स्क्वॉड के डीएसपी देवेंद्र सिंह को आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने के लिए राष्ट्रपति मेडल से भी नवाजा जा चुका है. देवेंद्र सिंह एंटी टेरर ग्रुप का भी सदस्य था.
शनिवार को हुई थी गिरफ्तारी
देवेंद्र सिंह को शनिवार को पुलिस ने दो आतंवादियों के साथ गिरफ्तार किया था. उस गाड़ी में पांच ग्रेनेड थे और बाद में देवेंद्र सिंह के घर की तलाशी में दो एके-47 राइफल भी मिले थे. सिंह ने राज्य पुलिस के कई वरिष्ठ पदों पर काम किया है. पुलिस ने उसे दो आतंकवादियों के साथ शनिवार को गिरफ्तार किया था. जम्मू-कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने कहा कि पुलिस के पास संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के मामले में उसकी मिलीभगत का कोई रिकार्ड नहीं है.