कोरबा: उरगा थाना क्षेत्र के कनकी मार्ग पर भलपहरी गांव के पास एक चलती कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना के समय सड़क पर मौजूद राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर 112 और दमकल विभाग को मौके पर बुलाया गया, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. राहगीरों ने इस भयावह दृश्य का वीडियो भी बनाया.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
जानकारी के मुताबिक, कार कोरबा से कनकी की ओर जा रही थी, जब अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण उसमें आग लग गई. कार के चालक ने किसी तरह खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि वह गंभीर रूप से झुलस गया. राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए उसे कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने तक चालक बेहोश था और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके. घटनास्थल पर मौजूद लोगों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है.
क्षेत्र में चर्चा का विषय
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है कि क्या वाहन में सुरक्षा उपायों की कमी इस घटना का कारण बनी. पुलिस और प्रशासन अब इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 24:59 IST
Source link