- कोरोना की चपेट में आए सीआरपीएफ के जवान
- सैनिटाइजिंग के लिए CRPF का मुख्यालय सील
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. वहीं, कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले सुरक्षाबलों के जवानों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक स्टाफ को रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद सीआरपीएफ मुख्यालय को सील कर दिया गया है.
सीआरपीएफ मुख्यालय की पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जाएगा. इसलिए फिलहाल अगले आदेश तक किसी भी व्यक्ति को बिल्डिंग के अंदर जाने की इजाजत नहीं है. वहीं, CRPF के एडीजी जावेद अख्तर और 10 अन्य अधिकारियों ने खुद को क्वारनटीन कर लिया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि एडीजी के स्टेनोग्राफर को रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद सीआरपीएफ ने NDMC से बिल्डिंग को सैनिटाइज कराने के लिए संपर्क किया है. वहीं 3 दिन पहले एक आईजी के ड्राइवर को कोरोना संक्रमित पाया गया था.
After a staff of one of the top officers of CRPF tested COVID-19 positive, CRPF Headquarters in Delhi will be sealed for sanitisation till further orders. No one will be allowed to enter the building: Central Reserve Police Force pic.twitter.com/dCWWGe9GUF
— ANI (@ANI) May 3, 2020
कोरोना की चपेट में CRPF और BSF के कई जवान
इससे पहले सीआरपीएफ के 136 और बीएसएफ के 17 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के 135 जवान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मयूर विहार फेस-3 इलाके में स्थित CRPF की 31वीं बटालियन के हैं. जबकि एक जवान दिल्ली में बल की 246वीं बटालियन का है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले बड़ी संख्या में सामने आने के बाद 31वीं बटालियन के परिसर को सील कर दिया गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…