सोशल मीडिया पर चल रहे ‘धीमे-धीमे चैलेंज’ का हिस्सा बनने को लेकर दीपिका पादुकोण ने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कार्तिक आर्यन से इस गाने के सिग्नेचर स्टेप को सिखाने के लिए कहा था। या यूं कहिए कि दीपिका पादुकोण ने कार्तिक आर्यन से इस गाने पर डांस सिखाने की रिक्वेस्ट की थी।
इसी को पूरा करने के लिए आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन एक साथ नजर आए। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था कि कार्तिक आर्यन क्या आप मुझे ‘धीमे-धीमे’ स्टेप सिखाएंगे? मुझे भी धीमे-धीमे चैलेंज में भाग लेना है।
मुंबई एयरपोर्ट पर जब कार्तिक आर्यन ने दीपिका पादुकोण को ये सिग्नेचर स्टेप सिखाया तो वह बेहद खुश हुईं और कार्तिक का शुक्रिया अदा किया। दोनों का डांस स्टेप सीखते और सिखाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।