- कश्मीर मुद्दे पर UNSC में आज बंद कमरे में होगी चर्चा
- UNSC ने कश्मीर पर चर्चा की चीन की मांग को स्वीकारा
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में आज कश्मीर मुद्दे पर बंद कमरे में चर्चा होगी. यह चर्चा पाकिस्तान के दोस्त चीन की मांग के मद्देनजर की जा रही है. इससे पहले फ्रांसीसी राजनयिक के ही एक सूत्र ने बताया कि यूएनएससी में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा के लिए चीन की मांग को स्वीकार कर लिया गया है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर मुद्दे पर फ्रांस का रुख साफ है. फ्रांस का मानना है कि यह मुद्दा द्विपक्षीय स्तर पर सुलझाया जाना चाहिए.