भोपाल। प्रदेश के निजी इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, लॉ, नर्सिंग कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के पर फीस का बोझ बढ़ने वाला है। इन कॉलेजों में 16 फीसदी तक फीस बढ़ेगी। फीस रेगुलेटरी कमेटी के द्वारा यह फ़ैसला लिया गया। बताया जा रहा है कि जिन कॉलेजों में पचास प्रतिशत से ज्यादा सीटें भरी हैं केवल उन्हें ही फीस बढ़ाने की अनुमति दी गई है। फीस कमेटी के चेयरमैन कमलाकर सिंह ने बताया कि फीस वृद्धि सिर्फ एक साल के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि फीस में 10 प्रतिशत वृद्धि विकास के लिए की गई है। जबकि और 6 प्रतिशत शुल्क वृद्धि महंगाई के कारण हुई है।