झाँसी उत्तर प्रदेश में हमीरपुर में पिछले दिनों हुए नाव हादसे में हुई मौतों से सबक न लेते हुए झाँसी के लोग आज भी जान जोखिम में डाल कर नाव से सफर कर रहे है ये तस्वीरें झाँसी प्रशासन की ढीले रवैये को दशा रही है जहा पुरे देश से जल प्रलय की खबरे आ रही है वही जिला मुख्याल से १५ किलो मित्र दूर लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे है जहां प्रतिदिन कुछ ऐसा ही नजारा रहता है, एक नाव में 20 से 30 लोग सवार होते है, जिनमें महिलाये और बच्चे व उनके उपयोगी सामान भी शामिल होते हैं। जरा सोचिए आज के युग क्या यह सही है।
वीओ-01 झांसी मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर है बबीना विधानसभा का यह पारीछा इलाका। वर्तमान में इस विधानसभा से भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा हैं। पारीछा इलाके से सटी हुई बेतवा नदी तेज बाहाव के साथ चलती है। नदी के एक किनारे पारीछा इलाका है तो लभगग 800 मीटर दूर दूसरे किनारे उजयान समेत एक दर्जन गांव हैं। इन गांवों में हजारों की आबादी रहती है। नदी पार कर आये उजयान गांव के रहने वाले लोगों का कहना है कि जब से उन्होंने होश संभाला है तभी वह नाव के रास्ते ही रोज सफर करते हैं। उनका है कि दूसरा रास्ता काफी लम्बा होता है, जिस कारण इस रास्ते को ही चुनते हैं। दूसरे रास्ते पर कोई साधन भी नहीं हैं, यदि मिल भी जाता है तो अधिक रुपए लगते हैं। नदी के रास्ते उन्हें कम समय तो लगा है साथ ही बचत भी हो जाती है।