Thursday, March 13, 2025
HomeThe Worldपुरुष कैदियों पर आया महिला अफसरों का दिल, वर्दी में छेद करवा...

पुरुष कैदियों पर आया महिला अफसरों का दिल, वर्दी में छेद करवा स्टोर रूम में बनाए रिलेशन, 40 बर्खास्त

UK Female Prison Officer Scandal News: जेल में कैदियों को इसलिए बंद किया जाता है कि वे अपनी गलतियों पर पछताएं और सलाखों से निकलने के बाद अच्छा जीवन बिताएं. लेकिन अगर कैदियों की निगरानी के लिए तैनात स्टाफ ही उनके साथ मिलकर गलत गतिविधियों में लिप्त हो जाए तो क्या किया जाए. ऐसा ही मामला ब्रिटेन में सामने आया है, जिससे सब हैरान हैं. जेल में नियुक्त महिला वार्डरों ने पुरुष कैदियों के साथ संबंध बनाए. सीसीटीवी से बचने के लिए कई वार्डरों ने अपनी पैंट में छेद करवा रखा था. इन अनुचित संबंधों की वजह से कई महिला वार्डर बाद में प्रेग्नेंट भी हो गई, जिसके बाद उन्हें अबॉर्शन करवाना पड़ा. इस मामले का खुलासा होने के बाद 40 महिला जेल अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. 

सीसीटीवी से बचने के लिए स्टोर रूम में संबंध

डेली स्टार यूके वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, पुरुष कैदियों के साथ सेक्स संबंध रखने वाली महिला वार्डरों की संख्या पिछले 4 साल में तीन गुनी हो गई है. सीसीटीवी से बचने के लिए वे स्टोर रूम में पुरुष कैदियों को ले जाकर संबंध बनाती थीं. पूरे कपड़े उतारने से बचने के लिए उन्होंने कथित तौर पर पैंट में छेद करवा रखा था. अधिकतर संबंध बिना कंडोम यूज किए बनाए जाते थे, जिसके चलते कई महिला अधिकारी गर्भवती भी हो गईं और उन्हें अबॉर्शन करवाना  पड़ा. 

पुरुष कैदियों पर रीझ गई थीं महिला अधिकारी

रिपोर्ट के मुताबिक, पुरुष कैदियों के साथ संबंध बनाने की वजहें भी दिलचस्प रही हैं. अधिकतर मामलों में महिला अधिकारी पुरुष कैदियों पर रीझ गई थीं और उन्होंने अपनी मर्जी से उनके साथ प्रेम संबंध कायम कर रिलेशन बनाए. वहीं कई ने पैसों के लिए ऐसा करना कबूल किया. रिपोर्ट के मुताबिक, फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए कई पुरुष कैदियों ने उन्हें 2 हजार पाउंड तक का ऑफर किया, जो एक बड़ी रकम थी. इसलिए महिला अधिकारी संबंध बनाने के लिए राजी हो गईं. 

40 महिला जेल अधिकारी नौकरी से बर्खास्त

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले चार वर्षों में जेल अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनहीनता के 180 मामले सामने आए. इनमें से 73 मामलों में दोष साबित होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई. इनमें से 40 मामलों में पुरुष कैदियों से अवैध संबंध कायम करने पर महिला जेल अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किया गया. इसी अवधि में एक पुरुष जेल वार्डर को महिला कैदी के साथ अवैध संबंध रखने के कारण बर्खास्त किया गया. 

समलैंगिक संबंधों के भी कई मामले आए सामने

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले चार वर्षों में कैदियों और जेल वार्डर के बीच अनुचित समलैंगिक संबंधों के कुछ मामले भी सामने आए, जिनमें दोषी मिलने पर वार्डरों को बर्खास्त किया गया. पिछले चार वर्षों में अवैध संबंधों की वजह से 40 महिला अधिकारियों की बर्खास्ती का मतलब ये है कि हर साल 10 अफसरों को नौकरी से हटाया गया. जबकि 2017 से 2019 की अवधि में यह औसत सिर्फ़ तीन प्रति वर्ष था.


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k