अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मनसूर पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे. उनका कहना है कि पुलिस कर्मियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने और हॉस्टल में प्रवेश नहीं करने के लिए कहा गया था. लेकिन पुलिस यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में दाखिल होकर आदेश का उल्लंघन की. दरअसल 15 दिसंबर को एएमयू के छात्र जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के समर्थन में मार्च निकाल रहे थे. छात्रों को रोकने के लिए वीसी की इजाजत से पुलिस कैंपस के अंदर दाखिल हुई थी. बता दें कि बीते माह जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था जो बाद में हिंसक रूप ले लिया था. इसके बाद जामिया के छात्रों के समर्थन में कई यूनिवर्सिटी उतर आई थीं.
Source link