- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 10 जनवरी को पहुंचेंगी वाराणसी
- छात्रों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों के साथ करेंगी मुलाकात
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को वाराणसी का दौरा करेंगी. वह यहां पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों से मुलाकात करेंगी. प्रियंका का यह दौरा करीब 4 घंटे का होगा. कांग्रेस महासचिव सुबह 10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगी और 11.30 बजे बीएचयू के छात्रों से मिलेंगी.
प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी सक्रिय हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के ठीक पहले जब उन्हें कांग्रेस महासचिव बनाया गया और पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई, तब से ही प्रियंका गांधी यूपी में खासी एक्टिव हैं. प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ सबसे मुखर विपक्षी नेता के तौर पर उभर रही हैं.
चाहे सोनभद्र में 11 ग्रामीणों की हत्या का मामला हो, या नागरिकता कानून के खिलाफ पुलिस एक्शन की, प्रियंका गांधी हर मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार पर हमलावर रही हैं. प्रियंका गांधी जितना जमीनी आंदोलनों में सक्रिय हैं, उतना ही सोशल मीडिया पर भी.
माना जा रहा है कि आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तैयारी प्रियंका गांधी ने समय से पहले ही पूरे जी-जान से शुरू कर दी है.