Thursday, March 13, 2025
HomeThe Worldबलात्कार पीड़ितों की टू-फिंगर जांच के पक्ष में नहीं पाकिस्तान सरकार, दिया...

बलात्कार पीड़ितों की टू-फिंगर जांच के पक्ष में नहीं पाकिस्तान सरकार, दिया ये सुझाव

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) की सरकार ने कहा है कि वह बलात्कार की पुष्टि के लिए पीड़ितों पर की जाने वाली टू-फिंगर जांच (टीएफटी) के पक्ष में नहीं है तथा उसका सुझाव है कि यौन उत्पीड़न के मामलों में इसे चिकित्सा-कानूनी परीक्षण (Medical legal examination) रिपोर्ट का हिस्सा नहीं बनाया जाना चाहिए.

डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक कानून एवं न्याय मंत्रालय (Ministry of Law and Justice) की ओर से लाहौर में अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल चौधरी इश्तियाक अहमद खान को सरकार की इस सिफारिश के बाबत जानकारी दी गई है. अब खान संघीय सरकार के इस रुख के बारे में लाहौर उच्च न्यायालय (Lahore High Court) को अवगत करवाएंगे. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कहा था कि टीएफटी ‘अवैज्ञानिक, चिकित्सीय रूप से गैर जरूरी तथा भरोसे लायक नहीं’ है. इस वक्तव्य की पृष्ठभूमि में अदालत ने कानून मंत्रालय से जवाब मांगा था.

टूफिंगर जांच अपमानजनक, अमानवीय, PIL दायर
खबर के मुताबिक अदालत में दो जनहित याचिकाएं दायर की गई हैं जिनमें टीएफटी को चुनौती दी गई है. इनमें कहा गया है कि टीएफटी ‘अपमानजनक, अमानवीय है तथा यह महिला के बुनियादी अधिकारों का उल्लंघन करने वाली है.’ इससे पहले, पिछले महीने हुई सुनवाई में स्वास्थ्य संबंधी अन्य विभागों ने भी इस जांच को मेडिको-लीगल सर्टिफिकेट के प्रोटोकॉल से हटाने का सलाह दी थी. इस मामले पर लाहौर उच्च न्यायालय अगले महीने के पहले हफ्ते में सुनवाई शुरू करेगा.

(इनपुट- एजेंसी भाषा)




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k