बिग बॉस के इस सीजन ने सभी दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. कंटेस्टेंट के बीच झगड़े और प्यार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में शहनाज गिल और माहिरा शर्मा की लड़ाई ने एक बार फिर शो पर बहस शुरू कर दी है. वीकेंड का वार में शहनाज गिल सलमान खान भी नाराज हो गए थे.
अब माहिरा शर्मा पर बिग बॉस सीजन 7 के कंटेस्टेंट वीजे एंडी की प्रतिक्रिया आई है. दरअसल एंडी ने पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा दोनों पर ही अंगुली उठाई है या एक तरीके से कह सकते हैं कि उनका गेम प्लान समझाया है. एंडी ने ट्वीट किया, ‘क्या किसी ने नोटिस किया है कि माहिरा शर्मा ने पारस छाबड़ा से अपना सम्मान दिखाने के लिए कहा है और वह अपना पीड़ित की तरह व्यवहार कर रहा है. क्या ये माहिरा का गेम खेलने का तरीका है?’
Has any1 noticed every time #MahiraSharma tells #ParasChabra to show her respect he turns it on her and starts acting like he’s the victim.
Is this her playing the game?
— Andy Kumar (@iAmVJAndy) January 14, 2020
पारस छाबड़ा का गेम पहले के मुकाबले काफी बदला है. पारस पहले किसी भी महिला कंटेस्टेंट के बदतमीजी नहीं करते थे, लेकिन अब ये बिल्कुल उल्टा हो गया है और वह सबके सामने शहनाज गिल पर हमला कर रहे हैं. इसके अलावा पारस सबके सामने माहिरा शर्मा का भी पक्ष लेते हैं.
वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी पारस को काफी समझाया था. इसमें स्पेशली घरवालों का हाथ चलाना शामिल था. माहिरा शर्मा ने सलमान खान से शिकायत की थी कि पारस जबरदस्ती किस करते हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है और उनका हाथ उठ जाता है. गौरतलब है कि माहिरा और पारस घर में शुरुआत से ही एक दूसरे के साथ हैं. दोनों का गेम एक-दूसरे पर ही आधारित लगता है. माहिरा शर्मा भी इस बात को कुबूल चुकी हैं.