- बीसीसीआई वार्षिक पुरस्कार समारोह
- मुंबई में संडे को किया गया सम्मानित
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2018-19 सत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मुंबई में रविवार को 26 साल के पेसर बुमराह को बीसीसीआई वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान ये अवॉर्ड दिया गया.
वनडे में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बुमराह ने जनवरी 2018 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. बुमराह टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में एक पारी के दौरान 5 विकेट लेने का कारनामा करने वाले पहले और एकमात्र एशियाई गेंदबाज हैं.
POLLY UMRIGAR AWARD BEST INTERNATIONAL CRICKETER- MEN#NAMAN pic.twitter.com/Z05DDz1NGq
— BCCI (@BCCI) January 12, 2020
इन्हें मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्ड के साथ-साथ 2018-19 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड भी मिला. भारत के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत और अंजुम चोपड़ा को क्रमशः कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और महिलाओं में बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया.
COL. C.K. NAYUDU LIFETIME ACHIEVEMENT AWARD#NAMAN pic.twitter.com/cWwnxpQjv2
— BCCI (@BCCI) January 12, 2020
मयंक अग्रवाल और पुजारा भी सम्मानित
पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोषी को बीसीसीआई स्पेशल अवॉर्ड, पूनम यादव को बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (महिला), मयंक अग्रवाल को बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (MEN), शैफाली वर्मा को बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (महिला), चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट मैच (2018-19) में सबसे अधिक रन बनाने के लिए दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड और स्मृति मंदाना को वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए सम्मानित किया गया.
वीरेंद्र शर्मा को बेस्ट अंपायर का अवॉर्ड
वीरेंद्र शर्मा को बेस्ट अंपायर (डोमेस्टिक क्रिकेट), विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन को डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया गया. शिवम दुबे को बेस्ट ऑलराउंडर (रणजी ट्रॉफी) और नीतीश राणा को लिए लाला अमरनाथ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.