मंत्री श्री पटेल ने खरगोन की फल-सब्जी मंडी का किया ई-शुभारंभ
भोपाल : सोमवार, जून 29, 2020, 19:10 IST
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने खरगोन जिले की बलवाड़ी मंडी के नवनिर्मित अतिरिक्त प्रांगण का ई-लोकार्पण और फल-सब्जी मंडी का ई-शुभारंभ किया।
मंत्री श्री पटेल ने 8 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से प्रथम चरण के पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण भी किया है। उन्होंने कहा कि 13 करोड़ की लागत से द्वितीय चरण के कार्य भी शीघ प्रारम्भ होंगे। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि फल-सब्जी मंडी का शुभारंभ होने से फल और सब्जी विक्रेताओं को लाभ मिलेगा। अब वे बेहतर तरीके से अपना व्यापार कर सकेंगे। इस अवसर खरगोन में क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल, नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी, पूर्व राज्य मंत्री किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री बालकृष्ण पाटीदार, विधायक श्री रवि जोशी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री विपिन गौर और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
अलूने
Source link