छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है. (File Photo)
कोरोना वायरस (Corona Virus) का नया मामला सूरजपुर (Surajpur) जिले से सामने आया है.
कोरोना वायरस (Corona Virus) का नया मामला सूरजपुर (Surajpur) जिले से सामने आया है. इसे मिलाकर अब छत्तीसगढ़ में कुल 38 मरीज हुए जिनमें से 34 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, तो वही एक्टिव मरीजों की संख्या 04 हो गई है. माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. अरविंद नेरल ने इसकी पुष्टि की है.
अंबेडकर मेडिकल कॉलेज रायपुर में हुई थी जांच
छत्तीसगढ़ में कोरोना जांच के तीसरे केंद्र के रूप में स्थापित रायपुर मेडिकल कॉलेज में पहला पॉजिटिव मामला पुष्ट हुआ है. दरअसल, 58 वर्षीय मजदूर झारखंड का निवासी है जो सूरजपुर कैंप में रह रहा था. जांच के बाद इनमें कोरोना वायरस पाया गया है. यह मजदूर महाराष्ट्र के रास्ते पहले राजनंदगांव पहुंचा जहां से उसे सूरजपुर भेज दिया गया था.जांच रिपोर्ट का इंतजार
छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 15737 संदिग्धों की जांच हुई हैं, जिनमें से 14953 नेगिटिव तो 38 पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 746 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आना बाकि है. तो वहीं मौजूदा समय में प्रदेश में कुल 24165 व्यक्ति होम क्वारंन्टीन में रह रहे हैं.
आज सूरजपुर के प्रतापपुर कैम्प में झारखंड का एक 58 साल का अप्रवासी मज़दूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरा एहतियात बरता जा रहा है।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 28, 2020
स्वास्थ्य मंत्री ने भी किया ट्वीट
छत्तीसगढ़ में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने की जानकारी सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए दी है. अपने ट्वीट में स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा है कि आज सूरजपुर के प्रतापपुर कैम्प में झारखंड का एक 58 साल का अप्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरा एहतियात बरता जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
COVID-19: कोरोना योद्धाओं के लिए IPS शशि मोहन ने लिखी कविता, बढ़ाया हौसला
सरकारी दफ्तरों में पहले सैनिटाइजेशन फिर कामकाज, CM भूपेश बघेल ने CS को दिए निर्देश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 9:20 PM IST