Sunday, December 22, 2024
HomestatesUttar Pradeshहमले के बाद US ने ईरान-इराक एयरस्पेस में अपनी उड़ानों पर लगाई...

हमले के बाद US ने ईरान-इराक एयरस्पेस में अपनी उड़ानों पर लगाई रोक – Iraq us military camp attack usa civil flights ban iran

  • अमेरिका का निर्देश- ईरान, इराक के ऊपर न उड़ें विमान
  • फारस और ओमान की खाड़ी देशों के लिए भी फरमान जारी

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. ईरान ने मंगलवार देर रात इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर कई बैलिस्टिक मिसाइल दागे. इस हमले के बाद अमेरिका ने इराक और ईरान के ऊपर से अपने विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है. अमेरिका की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कोई भी एयरलाइन ईरान और इराक के एयरस्पेस में उड़ान नहीं भरेगा.

यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने कहा कि इराक, ईरान, फारस-ओमान की खाड़ी के ऊपर से किसी भी नागरिक विमान को उड़ान न भरने की हिदायत दी जाती है. एफएए मध्य पूर्व की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. अमेरिकी ब्रॉडकास्टर सीएनएन ने बताया कि एफएए ईरान की स्थिति को देखते हुए अमेरिकी एयरलाइन कंपनियों और नागरिक उड्डयन प्राधिकरणों के साथ लगातार संपर्क में है.

ईरान ने इराक में अमेरिका के दो सैन्य ठिकाने पर मिसाइल हमला किया है जिसके बाद एफएए ने यह निर्देश जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर दर्जन भर से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागे हैं. ईरान का यह हमला उसके कमांडर जनरल सुलेमानी की हत्या के बाद बदले की कार्रवाई बताई जा रही है क्योंकि ईरान ने अभी हाल में कहा था कि अमेरिका को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इराक में पल-पल की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. इराक में अमेरिकी सैनिकों की अच्छी खासी मौजूदगी है, इसलिए ट्रंप उनसे जुड़ी हर स्थिति पर पैनी निगाह रखे हुए हैं. व्हाइट हाउस से जारी एक बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान-इराक में मौजूदा हालात की जानकारी लेने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ बैठक की है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100