अकाली दल के बाद अब जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने भी दिल्ली चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. जननायक जनता पार्टी का दावा है कि उसने चुनाव आयोग से चप्पल या चाबी चुनाव चिन्ह मांगा था, लेकिन दोनों नहीं मिला, इसलिए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया गया.
जननायक जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव नहीं लड़ने के पीछे अपने फैसले को चुनाव आयोग की ओर से उनकी पसंद का चुनाव चिन्ह नहीं मिलने को मुख्य वजह बताया
हालांकि राजनीतिक हलकों में यह खबर है कि जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने जाट वोट बैंक के आधार पर बाहरी दिल्ली की कई सीटों पर अपना दावा ठोंका था, लेकिन बीजेपी ने सीट देने से इनकार कर दिया. इसके बाद जेजेपी ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है.