इटावा । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से लिखी सहानुभूति चिट्ठी पर कोई तब्बजो नहीं दी। उन्होंने ने कहा कि मुझे कुछ नहीं पता है क्या चिट्ठी मेरे बारे में लिखी गई है।विधानसभा में मेरी कुर्सी तो पहले से एलाट है मुझे तो उसी पर बैठना है।विधानसभा अध्यक्ष ने एलाट की है मेरी कुर्सीअगर करना होता तो पहले ही करना चाहिए था अब करने से क्या फायदा आजम खान से हुई अपनी मुलाकात को लेकर के शिवपाल सिंह ने कोई जवाब देना मुनासिब नहीं समझा। मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष के नाम अपने चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह को लेकर के एक चिट्ठी लिखी है । जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि शिवपाल सिंह यादव वरिष्ठ नेता है इसलिए उनकी कुर्सी आगे की लाइन में लाई जाए।