- गोलीबारी की इस घटना में एक नाविक घायल
- नौसेना ने बयान जारी कर कहा- हमलावर अज्ञात
कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे अमेरिका के टेक्सास में गुरुवार को हथियारबंद बदमाशों ने नौसेना पर गोलीबारी की. टेक्सास के कॉपर्स क्रिस्टी स्थित नौसेना एयर स्टेशन पर हुई गोलीबारी की इस घटना में एक नाविक घायल हो गया. अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने गोलीबारी की इस घटना को आतंकी वारदात बताया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार एफबीआई एजेंट ली ग्रीव्स ने कहा कि शुरुआती जांच के बाद यह आतंकी वारदात लग रही है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने इस संबंध में और जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि राज्य, स्थानीय और संघीय एजेंसियों के सहयोग से तत्परतापूर्वक जांच की जा रही है. एफबीआई एजेंट ने कहा कि कॉपर्स क्रिस्टी की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, इस घटना के संबंध में नौसेना के सूचना कार्यालय की ओर से भी बयान जारी किया गया है. नौसेना के सूचना कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि एक अज्ञात शख्स ने नवल एयर स्टेशन में सुबह लगभग 6.15 बजे गोलीबारी की. नौसेना ने कहा है कि घटना में घायल नाविक की हालत बेहतर है. नाविक को उपचार के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
अमेरिकी न्याय विभाग ने भी इस घटना को लेकर जारी बयान में कहा है कि इस जांच में एफबीआई और स्थानीय एजेंसियों के साथ वह काम कर रहा है. विभाग ने कहा कि मौके से पाए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का विश्लेषण किया जा रहा है. हालांकि, विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की प्रकृति के संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
गौरतलब है कि पिछले साल के अंत में भी फ्लोरिडा के पेनासाकोला नौसैनिक एयर स्टेशन पर एक बंदूकधारी ने हमला किया था. इस हमले में अमेरिका के तीन नौसैनिक मारे गए थे. इस घटना के कुछ दिन बाद ही एक अमेरिकी नाविक ने हवाई के पर्ल हार्बर सैन्य अड्डे पर तीन नागरिकों को गोली मार दी थी.