Sunday, November 24, 2024
HomestatesUttar Pradeshअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने तेहरान और बगदाद को फिर दी चेतावनी -...

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने तेहरान और बगदाद को फिर दी चेतावनी – Us president donald trump tehran iraq iranian military commander qasem soleimani killing

  • कमांडर सुलेमानी को मारने का आदेश ट्रंप ने दिया था
  • ईरान के 52 ठिकाने निशाने पर, हमले की दी चेतावनी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान को धमकी दी है. ट्रंप ने कहा कि अगर ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए तेहरान ने हमले शुरू किए तो हम बदला लेंगे. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि अगर इराक अपनी संसद में अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ प्रस्ताव को पास करता है तो हम इराक पर बहुत कड़े प्रतिबंध लगाएंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने ईरान में 52 जगह चिह्नित किए हैं और अगर ईरान ने अपने कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की कोशिश की तो हम उन ठिकानों पर बहुत तेज और बहुत खतरनाक जवाब देंगे. सुलेमानी को मारने का आदेश ट्रंप ने दिया था.

ट्रंप ने शनिवार को ट्विटर पर कहा, “इसे एक चेतावनी समझें कि अगर ईरान ने किसी अमेरिकी व्यक्ति या संपत्ति पर हमला किया तो हमने ईरान के 52 ठिकानों पर निशाना लगाया हुआ है, जिनमें कुछ ईरान के लिए काफी उच्च स्तरीय और महत्वपूर्ण हैं और ईरान की संस्कृति, उन लक्ष्यों और खुद ईरान पर बहुत तेज और बहुत ही मारक हमला होगा.”

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, राष्ट्रपति ने कहा, “अमेरिका और ज्यादा धमकी नहीं चाहता.” उन्होंने कहा कि साल 1979 में संकट के समय तेहरान में अमेरिका के 52 राजनयिकों और नागरिकों को बंधक बना लिया गया था जिसके बाद दोनों देशों के बीच रणनीतिक रिश्ते बहुत नाजुक हो गए थे. ट्रंप को लगता है कि “बगदाद में सुलेमानी और इराकी पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स के उपाध्यक्ष अबु महदी अल-मुहांदिस की हत्या के बाद ईरान अमेरिका की विशेष संपत्तियों पर निशाना लगाने के बारे में काफी बेबाकी से बोल रहा है.”

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100