Friday, November 22, 2024
HomestatesUttar Pradeshआजतक के तीखे सवालों पर क्या-क्या बोले निर्भया के दोषियों के वकील...

आजतक के तीखे सवालों पर क्या-क्या बोले निर्भया के दोषियों के वकील एपी सिंह – nirbhaya gang rape case convicts advocate ap singh speaks aajtak delay execution death warrant legal option

  • निर्भया के दोषियों के वकील ने कहा- मेरी नजर में सभी केस बराबर
  • एपी सिंह ने कहा- दुरुपयोग नहीं, कानून का कर रहा हूं सही प्रयोग

निर्भया के दोषियों को फांसी दिलाने के लिए देशभर में मांग की जा रही है. हालांकि कानूनी दांव-पेंच के चलते निर्भया के दोषियों की फांसी हर बार लटक जाती है. निर्भया के दोषी अपनी फांसी को टालने के लिए अपने वकील की मदद से हर बार कोई न कोई नया रास्ता निकाल लेते हैं. फिलहाल निर्भया के दोषी अक्षय, विनय और पवन की पैरवी वकील ए. पी. सिंह कर रहे हैं. शुक्रवार को दोषियों के वकील ए. पी. सिंह ने आजतक से विस्तार से बातचीत की. इस दौरान उनसे कई तीखे सवाल पूछे गए, जिनका उन्होंने जवाब दिया.

निर्भया के दोषियों के वकील ए. पी. सिंह से जब सवाल किया गया कि आप कानून का दुरुपयोग करके निर्भया के दोषियों को बचाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मैं कानून का दुरुपयोग नहीं कर रहा हूं, बल्कि उन कानूनों का प्रयोग कर रहा हूं, जिनको भारत के संविधान ने हमको दिया है और सीआरपीसी व जेल मैनुअल में शामिल किए गए हैं. मैं संविधान के अनुच्छेद 21 और 72 में जो प्रावधान किए गए हैं, उनका सही तरीके से इस्तेमाल कर रहा हूं.’

एडवोकेट ए. पी. सिंह ने यह भी दावा किया कि भविष्य में लॉ स्टूडेंट और रिसर्चरों के लिए निर्भया का यह केस लैंडमार्क जजमेंट साबित होगा. जब सिंह से पूछ गया कि कानूनी दांव-पेंच के जरिए आप इंसाफ और दोषियों की फांसी को लटका क्यों रहे हैं, तो उन्होंने दलील दी, ‘यह हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार है, जब चार लोगों को एक साथ फांसी देने की साजिश हो रही है. जस्टिस कुरियन जोसेफ ने कहा था कि निर्भया के दोषी कम उम्र हैं. इनकी फांसी की सजा खत्म कर देनी चाहिए.’

निर्भया के दोषियों ने मीडिया और नेताओं पर उठाए सवाल

इस दौरान निर्भया के दोषियों के वकील ए. पी. सिंह ने आरोप लगाया कि मीडिया ट्रायल, पब्लिक प्रेशर और पॉलिटिकल प्रेशर की वजह से निर्भया के दोषी बचाए नहीं जा पा रहे हैं. इस मामले को राज्यसभा और  लोकसभा तक में उठाया जा रहा और कानून मंत्री को इस पर जवाब देना पड़ रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर निर्भया मामले में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ रही है.

ये ज़रूर पढ़ेंः अलग-अलग फांसी से HC का इनकार, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं एक एडवोकेट हूं और मेरे लिए सभी केस बराबर हैं, लेकिन यह केस मीडिया के लिए टीआरपी का जरिया हो सकता है.’ हालांकि जब उनसे टीआरपी का फुलफॉर्म पूछा गया, तो वो अटक गए. इसके बाद एडवोकेट ए. पी. सिंह ने कहा कि इस केस की सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में कोर्ट रूम मीडियाकर्मियों से फुल हो जाते हैं.

उन्होंने दावा किया कि देश के सांसदों को अपने क्षेत्र में होने वाली रेप की वारदातों की जानकारी नहीं है, लेकिन वो निर्भया पर जरूर बोलते हैं. इसकी वजह यह है कि यह मामला मीडिया की सुर्खियों में रहता है.

निर्भया की मां को अंगुली दिखाने के आरोप को किया खारिज

इस दौरान एडवोकेट ए. पी. सिंह ने निर्भया की मां के उस आरोप को भी सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोषियों के वकील ए. पी. सिंह ने अंगुली दिखाकर कहा है कि दोषियों को कभी फांसी नहीं होने दूंगा. यह फांसी अनंतकाल के लिए टल जाएगी. ए. पी. सिंह ने कहा, ‘कोर्ट में मीडिया के लोग भी मौजूद रहते हैं. भला मैं निर्भया की मां को कुछ क्यों कहूंगा?’

जब दोषियों से वकील से पूछा गया- क्या नींद आती है?

जब एडवोकेट सिंह से पूछा गया कि क्या निर्भया के दोषियों की तरफ से कोर्ट में दलील रखकर आने के बाद आपको नींद आती है, तो उन्होंने कहा कि यहां निर्दोष लोगों को हत्या करने वाले आतंकियों को वकील तक मुहैया कराया जाता है, तो निर्भया के दोषियों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने में क्या दिक्कत है? उन्होंने कहा कि अगर मान भी लिया जाए कि पवन, अक्षय और विनय ने अपराध किया भी है, तो भी उनको सुधरने का मौका दिया जाना चाहिए. वो आतंकवादियों की तरह आदतन अपराधी नहीं हैं. वो सात साल से जेल में हैं.

यह  भी पढ़ें: निर्भया केस: अलग-अलग फांसी से HC का इनकार, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

इस दौरान एडवोकेट सिंह ने दलील दी कि सुप्रीम कोर्ट कई मामलों में दोषियों की फांसी की सजा को रोक चुका है. जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको सिर्फ निर्भया के दोषियों के मानवाधिकारों की चिंता है और निर्भया के मानवाधिकारों की चिंता नहीं हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मुझको सभी के मानवाधिकारों की चिंता है. हालांकि न्याय सभी के लिए होना चाहिए. इसके बावजूद अगर कोई कहता है कि कानून में खामी है, तो इसको बदला क्यों नहीं जाता है?’

दोषियों के वकील ने कहा- मैं न ब्रह्मा हूं और न यमराज

एक सवाल के जवाब में निर्भया के दोषियों के वकील ए. पी. सिंह ने कहा, ‘यहां मैं न तो जन्म देने वाला ब्रह्मा हूं और न जीवन छीनने वाला यमराज हूं. मेरा काम है सिर्फ संवैधानिक तरीके से अपने मुवक्किल का बचाव करना है. मैं उनके लिए कानूनी लड़ाई लड़ता रहूंगा.’ उन्होंने कहा कि इस केस की कानूनी लड़ाई के लिए लोग तारीफ कर रहे हैं. हर पार्टी में अपराधी, भूमाफिया और बलात्कारी हैं. हमने कई नेताओं की जमानत कराई और उनकी कानूनी लड़ाई लड़ी. न्याय सबके लिए होना चाहिए. जब एडवोकेट ए. पी. सिंह से पूछा गया कि अगर निर्भया उनकी बेटी होती, तो क्या होता, तो उन्होंने कहा कि यह सवाल ही गलत है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100