On the sit-in protest all the Lekhpal of Mauranipur Tehsil area regarding the eight point demand
झाँसी आठ सूत्रीय मांग को लेकर झाँसी मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के समस्त लेखपाल दूसरे दिन भी धरने पर डटे रहे। साथ ही मांग पूरी न होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए जमकर नारेबाजी की। झाँसी मऊरानीपुर तहसील परिसर में लेखपाल संघ अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठा हुआ है।
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश निरंजन ने बताया यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से तहसील स्तर से प्रदेश स्तर तक चलाया जाएगा। लेखपालों ने एक स्वर में कहा कि हमारी मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए नहीं तो लेखपाल संघ संपूर्ण कार्य बहिष्कार कर देंगे।
तहसील परिसर में आयोजित धरना में ओम प्रकाश निरंजन जिला अध्यक्ष, तेज सिंह पटेल तहसील मंत्री, कालीचरण यादव तहसील अध्यक्ष के साथ सुभाष चौबे, गजेंद्र पटेल, अमित खरे, करण शर्मा, देवीदयाल, शिशुपाल सिंह, पुष्पेंद्र वर्मा, राजेंद्र सिंह, राहुल, शुभम, निगम, ज्ञानेंद्र मोहन, रामपाल सिंह, अंकित, रंजीत, जीतेंद्र, कल्याण सिंह, अमित विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार, नरेंद्र, मोहन, अमित पटेल, सनी रैकवार, कौशल किशोर, रामसहाय तिवारी, आशु आदि लेखपाल मौजूद रहे।