Monday, December 23, 2024
HomestatesUttar Pradeshआर्थर रोड जेल में कोरोना की दस्तक से हड़कंप, यहां बंद हैं...

आर्थर रोड जेल में कोरोना की दस्तक से हड़कंप, यहां बंद हैं कई चर्चित विचाराधीन कैदी – Mumbai arthur road jail corona positive well known prisoner gangster scammer stir appeal court police crime

  • आर्थर रोड जेल में बंद हैं दाऊद के 2 खास गुर्गे
  • कई गैंगस्टर भी काट रहे हैं सजा

भारत में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस की मार मुंबई शहर पर पड़ी है. वहां करीब साढ़े 11 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 437 लोगों की जान चली गई. लेकिन महाराष्ट्र सरकार की मुश्किलें उस वक्त और भी बढ़ गई, जब मुंबई की आर्थर जेल में परीक्षण के बाद 77 कैदी और 26 जेलकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब जेल के कैदियों और स्टाफ में दहशत का माहौल है. बता दें कि इस देल में कई नामी विचाराधीन कैदी, गैंगस्टर और डी कंपनी के कारिंदे बंद हैं.

PMC घोटाले के आरोपी

मुंबई की आर्थर जेल में अजीब सी दहशत है. कैदी हों या जेल कर्मचारी हर कोई एक दूसरे से दूरी बनाए हुए है. दरअसल, जेल प्रशासन ने 200 कैदियों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया था. जिसमें से 77 कैदी और 26 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया.

इसके फौरन बाद इसी जेल में बंद चर्चित पीएमसी घोटाले के आरोपी एचडीआईएल के सारंग और राकेश वधावन ने सेशन कोर्ट में कोरोना का हवाला देकर एक अर्जी लगाई और अदालत से उनके मामले की सुनवाई जल्द पूरी करने की अपील की. हालांकि मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उनकी अपील का विरोध किया है. अब सोमवार से इस मामले में नियमित रूप से सुनवाई होगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

दाऊद इब्राहिम के गु्र्गे

इस जेल में केवल पीएमसी घोटाले के आरोपी ही नहीं बल्कि कई चर्चित विचाराधीन कैदी बंद हैं. जिनमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दो खास गैंग मेंबर भी शामिल है. जिनके नाम हैं तारिक परवीन और सलीम महाराज. इन दोनों को डी कंपनी का खास गु्र्गा माना जाता है. इन दोनों के खिलाफ कई मामले चल रहे हैं. बताया जाता है कि इन दोनों पर डी गैंग के कई अहम काम करने की जिम्मेदारी थी.

कुख्यात गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला

मुंबई की आर्थर रोड जेल में कुख्यात गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला भी बंद है. एजाज लकड़ावाला महाराष्ट्र पुलिस का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी है. कभी किसी दौर में वह छोटा राजन गैंग का मेंबर था. उसके खिलाफ मुंबई और राजधानी दिल्ली में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. जिनमें रंगदारी, वसूली, हत्या और फिरौती वसूलने के मामले शामिल हैं. इससे पहले मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल (AEC) ने एजाज लकड़वाला की बेटी सोनिया लकड़वाला को जबरन वसूली के दूसरे मामले में गिरफ्तार किया था.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…

गैंगस्टर कुमार पिल्लई

आर्थर रोड जेल में गैंगस्टर कुमार पिल्लई भी बंद हैं. गैंगस्टर कुमार पिल्लई को जून 2016 में सिंगापुर से भारत लाया गया था. इसके बाद उसे पुलिस कस्टडी में भेजा गया था. उसके संबंध लिट्टे से थे. आरोप है कि कुमार पिल्लई कुख्यात आतंकी संगठन लिट्टे को हथियार, गोला-बारूद उपलब्ध करवाता था, बदले में लिट्टे से उसे मादक पदार्थ हेरोईन मिलती थी. उसका नेटवर्क विदेशों में भी फैला था. उसके खिलाफ हत्या और वसूली जैसे मामले भी दर्ज हैं. बाद में उसे इस जेल में बंद कर दिया गया था.

इंद्राणी का पूर्व पति संजीव खन्ना

चर्चिच शीना बोरा मर्डर केस में संजीव खन्ना का नाम आने से केस और उलझ गया था. सबूतों के तार भी आपस में जुड़ नहीं पाए थे. इस मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी ने अपने बयान में शीना की हत्या में अपनी भूमिका को पूरी तरह से नकार दिया था. बाद में उसने खुद को बेकसूर बताते हुए अपने पूर्व पति संजीव खन्ना को बेटी शीना का हत्यारा करार दिया था. इसके बाद संजीव खन्ना की इस मामले में गिरफ्तारी की गई थी. तभी से वो इस जेल में बंद है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100