भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध इन दिनों तनावपूर्ण हैं. जम्मू और कश्मीर से जब से अनुच्छेद 370 हटाया गया है तब से ही पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में लगातार सीज फायर तोड़ रहा है. अब सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि लाइन ऑफ कंट्रोल(एलओसी) पर कभी भी तनाव पैदा हो सकता है, देश को इसके लिए तैयार रहना चाहिए. सेना प्रमुख का बयान ऐसे वक्त में आया है जब जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बनाया जा चुका है और इसकी खीज पाकिस्तान आए दिन वैश्विक मंचों से जाहिर कर चुका है. गौरतलब है कि केंद्रीय राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में कहा था कि सीमा पर सीज फायर की घटनाएं अगस्त से अक्टूबर के बीच 950 से ज्यादा हो चुकी हैं.
Source link