Saturday, March 15, 2025
HomestatesMadhya Pradeshइंडस्ट्रियल राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

इंडस्ट्रियल राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ


इंडस्ट्रियल राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ


14 फरवरी को नई दिल्ली में होगी कॉन्फ्रेंस : शामिल होगी देश की प्रमुख कंपनियाँ 


भोपाल : गुरूवार, फरवरी 13, 2020, 15:01 IST

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 14 फरवरी को नई दिल्ली में मध्यप्रदेश इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा आयोजित की जा रही राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कॉन्फ्रेंस के दोनों सत्रों के आरंभ में विशेष उद्बोधन देंगे। श्री कमल नाथ प्रथम सत्र में पूर्वांह 10.50 बजे और द्वितीय सत्र में अपरांह 2.32 बजे विशेष उद्बोधन देंगे। कॉन्फ्रेंस में लगभग 36 टेक्सटाइल और 41 फूड प्रोसेसिंग कंपनियाँ शामिल हो रही हैं।

नई दिल्ली में होटल ताजमहल पैलेस के मुमताज हॉल में आयोजित की जा रही राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती, अपर मुख्य सचिव जल-संसाधन श्री एम. गोपाल रेड्डी, अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम श्री मनु श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक बर्णवाल तथा प्रमुख सचिव उद्योग डॉ. राजेश राजौरा कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश में पूँजी निवेश के प्रस्तावों पर विचार-विनिमय करेंगे।

कॉन्फ्रेंस में प्रथम सत्र में सुबह 10.30 बजे प्रमुख सचिव उद्योग डॉ. राजौरा का स्वागत भाषण होगा। इसके बाद चेयरमेन सीआईआई नेशनल कमेटी ऑन टेक्सटाइल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर एपारेल श्री दिलीप गौर आरंभिक संबोधन देंगे। मुख्य सचिव श्री मोहंती द्वारा कॉन्फ्रेंस में प्रेजेंटेशन दिया जायेगा। कॉन्फ्रेंस में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ओपन हाउस डिस्कशन के बाद प्रमुख सचिव डॉ. राजौरा सत्रांत संबोधन देंगे।

सांध्यकालीन सत्र की शुरूआत दोपहर 2.15 बजे डॉ. राजौरा के स्वागत भाषण से होगी। इसके बाद को-चेयरमेन सीआईआई नेशनल कमेटी ऑन फूड प्रोसेसिंग इण्डस्ट्रीज एवं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर फूड्स एण्ड रिफ्रेशमेंट्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) श्री सुधीर सीतापति संबोधन देंगे। तत्पश्चात मुख्य सचिव श्री मोहन्ती का प्रेजेन्टेशन होगा। मुख्यमंत्री के विशेष उद्बोधन के बाद ओपन हाउस डिस्कशन होगा। अंत में प्रमुख सचिव डॉ. राजौरा समापन भाषण होगा।

सहमत टेक्सटाइल कम्पनियाँ : एपारेल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (AEPC), एवगोल इण्डिया प्रा.लि., बीएल इंटरनेशनल क्लोदिंग प्रा.लि., बीजीडी गारमेंट्स इंदौर, बेनेटन ग्रुप, चेल्सी मिल्स, कोरोमण्डल पैकेजिंग प्रा.लि., दिशा इंटरप्राइजेस इंदौर, गोकलदास एक्पोर्ट्स, ग्रेसिम इण्डस्ट्रीज लि., इंदिरा एक्सपोर्ट प्रा.लि., कीमो क्लोदिंग डिजाइन कंसेप्ट, लायन फ्रेब्रिक्स प्रा.लि., मराल ओवरसीज लि., मेट्रिक्स क्लोदिंग प्रा.लि., मयूर यूनिकोटर्स लि., मोनिका गारमेंट्स नाहर ग्रुप, पैपकान इण्डिया प्रा.लि. पीथमपुर, पर्ल ग्लोबल इण्डस्ट्रीज लि., प्रतिभा सिंटेक्स लि., रेमण्ड, ऋचा ग्लोबल एक्सपोर्ट, शाही एक्सपोर्ट, श्री भारत इंटरनेशनल प्रा.लि., एसपीएल इण्डस्ट्रीज, स्ट्रेंज एक्सपोर्ट प्रा.लि., स्ट्राबेरी स्टूडियो एक्सपोर्ट, सुपर फाइन निटर्स, ट्रेण्ड्स एपारेल इंदौर, ट्राइडेंट, उषा फेब्स प्रा.लि., वर्धमान ग्रुप, जेब्रा फैशन प्रा.लि., सागर मेन्युफेक्चरर्स, क्रॉस रोड्स क्लोदिंग प्रा.लि., ईशक्ति डॉट कॉम, कॉन्फेडरेशन ऑफ इण्डियन टेक्सटाइल मेन्युफेक्चरर्स।

सहमत फूड प्रोसेसिंग कम्पनियाँ : कफको, डाबर इण्डिया लिमिटेड, कार्जिल इण्डिया, एचयूएल (फूड रिफ्रेसमेंट), टेक्सिको इण्डिया, एलटी फूड्स लिमिटेड, बीएल एग्रो आइल्स लिमिटेड, हल्दीराम, चमेलीदेवी फ्लोर मिल्स, केलॉग इण्डिया प्रा.लि., शिवनाथ राय हरनरेन इण्डिया लिमिटेड, सागर न्यूटीमेंट्स प्रा.लि., लेक्टेलिज ग्रुप, तिरुपति फूड्स लिमिटेड, अक्षत एग्रो मिलिंग कम्पनी प्रा.लि., टेस्टी डायरी स्पेसिलिटीज लिमिटेड, मेसर्स आकाश ग्लोबल फूड प्रा.लि. इंदौर, कावेस्ट्रो (इण्डिया) प्रा.लि., स्टर्लिंग एग्रो इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, टेन्डिको, सौनिक बॉयोकेम एक्सट्रेक्शन लिमिटेड, फ्रिक इण्डिया लिमिटेड, सूरी एग्रो फ्रेश लिमिटेड, ग्लोबल एग्री सिस्टम्स, ऑरम इक्विटी पार्टनर्स, ब्लू स्टार इण्डिया लिमिटेड, रिलायंस डेयरी फूड्स लिमिटेड, बीआर आईल इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, फ्रिस्को ओवरसीज प्रा.लि., ग्रेन मिलिंग, ग्रेन टेक फूड्स लिमिटेड, केवलानी एग्रो इण्डस्ट्रीज प्रा.लि., एम.पी. एग्रोटॉनिक्स, मेक्सन न्यूट्रीशन प्रा.लि., मानेरी आइस्क्रीम, प्रीमियम हार्वेस्ट लिमिटेड, रमानी आइस्क्रीम प्रा.लि., बंसल एक्सट्रेक्शन एण्ड एक्सपोर्टस लिमिटेड, बर्दवेर्फ आग्रेनिक्स, विक्रमा आर्या फूड प्रोडक्ट, फेडरेशन ऑफ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन ऑफ इण्डिया, रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया और डेनफोस इण्डिया।


दुर्गेश रायकवार


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k