Friday, March 14, 2025
HomeUncategorizedईद पर ट्राई करें सेलेब्स के ये ट्रेंडी सूट डिजाइन्स, खूबसूरती में...

ईद पर ट्राई करें सेलेब्स के ये ट्रेंडी सूट डिजाइन्स, खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद – eid outfit ideas from hina khan to jannat zubair latest kurta designs

रमजान के पाक महीने में पूरे एक महीने रोजा रखने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन न सिर्फ घरों में तरह-तरह के पकवान बनते हैं, बल्कि लोग नए कपड़े भी खरीदने जाते हैं। ईद पर सभी एक-दूसरे को बधाई देने के लिए अलग-अलग कपड़े पहनना चाहते हैं, लेकिन लड़कियां अक्सर ही इसमें कन्फ्यूज नजर आती हैं। वे ईद के मौके पर सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, मगर ऐसा क्या पहने जो उन्हें परफेक्ट लुक दे। इसके लिए हम सेलेब्स के कुछ ब्यूटीफुल लुक्स लेकर आए हैं, जिससे आप भी अपने लिए ट्रेंडी आउटफिट चुन सकती हैं। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम)

स्टाइलिश और आरादायक कॉटन सूट

स्टाइलिश और आरादायक कॉटन सूट

ईद के मौके पर फैशनेबल दिखने के साथ कपड़ों में कम्फर्ट महसूस करना भी बेहद जरूरी है। गर्मियां आ चुकी हैं और ऐसे में हेवी आउटफिट्स के बजाय ज्यादा लड़कियां लाइट वेट कपड़ों को ही कैरी करना चाहती हैं। जैसे ही इस तस्वीर में जन्नत जुबैर को आप देख सकते हैं कि लाइट ग्रीन कलर की कॉटन की कुर्ती में नजर आ रही हैं। थ्रेड एंब्रॉइडरी वाले इस स्लीवलेस सूट को उन्होंने चंकी जूलरी से खास बनाया था। ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस, ईयररिंग्स और बोल्ड मरून लिप्स से उन्हो्ने अपना लुक कम्पलीट किया था। आप भी ईद के मौके पर इसे कैरी कर सकती हैं, जो आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक देगा।

हिना खान का सिल्क का सूट

हिना खान का सिल्क का सूट

सिल्क का एंब्रॉइडर्ड सूट भी ईद के मौके पर काफी अच्छा लगेगा। आप हिना खान की फोटो को देख सकती हैं। जिसमें वह मिंट ग्रीन कलर के सूट में दिख रही हैं, जिस पर गोल्डन एंब्रॉइडरी की गई थी। जिसे उन्होंने कोल्हापुरी चप्पल, चोकर नेकलेस और स्टड्स ईयररिंग्स से कम्पलीट किया था। वैसे इस तरह के सूट में आपको कई डिजाइन और कलर मिल जाएंगे, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

गाउन ड्रेसेस भी लगती हैं बढ़िया

गाउन ड्रेसेस भी लगती हैं बढ़िया

गाउन एक ऐसा आउटफिट है, जिसे आप किसी भी पार्टी के लिए कैरी कर सकती हैं। दीपिका कक्कड़ इस तस्वीर में ब्लैक कलर का ब्यूटीफुल गाउन पहने हुए दिख रही हैं। जिस पर सीक्वेंस वर्क नजर आ रहा है और दुपट्टे से उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया है। कान में लॉन्ग ड्रॉपडाउन ईयररिंग्स के साथ उनका लुक परफेक्ट लग रहा है। आप चाहे तो इसमें दूसरे कलर्स के ऑप्शन भी सर्च कर सकती हैं।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k