अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर से बात की. अमेरिकी रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह को खाड़ी क्षेत्र की ताजा स्थिति से अवगत कराया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने देश के हितों और चिंताओं के मद्देनजर भारत के रूख को साफ किया. दोनों नेताओं ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के मुद्दों पर भी चर्चा की और द्विपक्षीय संबंधओं को मजबूत बनाने का संकल्प व्यक्त किया.