बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के कारण जानी जाती हैं. गैंग्स ऑफ वासेपुर ने तो उनके करियर को नया मोड़ ही दे दिया था. फिल्मी हस्तियां लॉकडाउन के दौरान घरों में बैठकर पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं और अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. ऋचा चड्ढा ने एक थ्रो बैक फोटो शेयर की है जिसे वे अपना पहला फोलियो बता रही हैं.
ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की. पोस्ट में उनकी एक पुरानी फोटो दिख रही है. उन्होंने 70 दशक की स्टाइल में पिंक कलर की वनपीस ड्रेस पहन रखी है. साथ ही उन्होंने व्हाइट कलर की सैंडल कैरी की हुई हैं. ऋचा का हेयर स्टाइल भी उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा था.
उन्होंने इस बात की भी खुलासा किया है कि ये फोटो कब की है. अपने पोस्ट मे ऋचा ने लिखा है, ये मेरा पहला फोलियो था.
View this post on Instagram
First folio … LOLOLOL. . . . . . #showmeyours #richachadha #humblebeginnings #lockdown #ThrowbackThursday 😉
एक फ्रेम में साथ नजर आए महाभारत के कृष्ण, अर्जुन और अभिमन्यु, देखें फोटो
जब शाहरुख ने रिजेक्ट किया शो, नाराज डायरेक्टर ने कहा था- कुछ नहीं होगा इसका
करियर की बात करें तो आखिरी बार ऋचा अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा में नजर आई थी, जिसमें उनके साथ कंगना भी थीं. ऋचा मूवी में कंगना की दोस्त के रोल में थीं. फिल्म में जस्सी गिल भी अहम रोल में थे. मूवी को काफी पसंद किया गया.
टल गई ऋचा की शादी
ऋचा और एक्टर अली फजल अप्रैल में इसी साल शादी करने वाले थे. पर उससे पहले ही कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के कारण उनकी शादी टल गई है. इसे लेकर दोनों ने एक बयान भी जारी किया था.