Thursday, December 26, 2024
HomestatesUttar Pradeshएक नहीं दो जल्लाद दे सकते हैं निर्भया के चारों दोषियों को...

एक नहीं दो जल्लाद दे सकते हैं निर्भया के चारों दोषियों को फांसी – Delhi tihar jail two hangmen nirbhaya gangrape case death warrants prison authority of uttar pradesh

  • यूपी जेल अथॉरिटी से तिहाड़ा प्रशासन मांगेगा 2 जल्लाद
  • चारों दोषियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे दी जाएगी फांसी

निर्भया के हत्यारों का दिल्ली की अदालत से ‘डेथ वारंट’ जारी होते ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने फांसी की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है. जेल अधिकारियों ने अब चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से दो जल्लादों की मांग करेगा. बता दें कि मंगलवार को योगी सरकार ने एक जल्लाद देने की इजाजत दे दी थी.

न्यूज एजेंसी पीटीआई से तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ‘हम गुरुवार को उत्तर प्रदेश जेल प्राधिकरण को दो जल्लाद मुहैया कराने के लिए लिखेंगे.’ उन्होंने कहा कि पिछले महीने डेथ वारंट जारी होने से पहले मेरठ के एक जल्लाद की सेवाओं के लिए उत्तर प्रदेश जेल प्राधिकरण को पत्र लिखा था.  

‘यूपी जेल प्रशासन के संपर्क में हैं’

मंगलवार को तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा था ‘हम लोग जल्लाद को लेकर यूपी जेल प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं. इस बारे में यूपी के जेल महानिदेशक आनंद कुमार से बात हुई. उन्होंने मेरठ में मौजूद जल्लाद को तिहाड़ जेल भेजे जाने की सहमति दे दी है.’

जल्लाद की जरूरत फिलहाल फांसी वाले दिन से कितने वक्त पहले पड़ेगी? पूछे जाने पर दिल्ली जेल महानिदेशक ने कहा, ‘यह सब एक लंबी प्रक्रिया है. हां, जिस जगह से यूपी जेल अथॉरिटी जल्लाद भेजेगा वो दिल्ली से कोई ज्यादा दूर नहीं है. जरूरत के हिसाब से सही वक्त आने पर उसे उचित माध्यम से बुला लिया जाएगा.’

22 जनवरी को दी जाएगी फांसी

संभावित जल्लाद पवन ने कहा था, ‘मैं फिलहाल सहारनपुर में हूं. निर्भया के हत्यारों को फांसी पर लटकाने के लिए पहले कहा गया था. जैसे ही मुझे सरकारी तौर पर मेरठ जेल से बुलावा आएगा, मैं दिल्ली (तिहाड़ जेल) पहुंच जाऊंगा.’ बता दें कि निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों मुकेश (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) 22 जनवरी, सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100