कहानी सच्ची है
एक लाख से अधिक लोगों को वितरित की गईं आयुर्वेदिक दवाईयाँ
भोपाल : बुधवार, अप्रैल 15, 2020, 18:34 IST
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मुकाबला करने के लिये नागरिकों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की हिदायत दी जा रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में इस माह में शुरूआती 10 दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख से अधिक लोगों को आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया है।
टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में 37 दल बनाकर औषधियों का वितरण किया जा रहा है। वितरित की जाने वाली दवाइयों में आयुर्वेदिक औषधि त्रिकटु चूर्ण, संशमनी बटी, अणुतेल तथा होम्योपैथिक दवाइयों में आरसेनिक एल्बम-30 का प्रतिदिन वितरण किया जा रहा है।
इन जिले में आयुष विभाग के चिकित्सक ग्रामीण क्षेत्रों में द्वितीय चरण की स्क्रीनिंग में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। पिछले माह इन दो जिलों में 58 हजार से अधिक लोगों को रोग प्रतिरोधक औषधियाँ प्रदान की गईं।
मुकेश मोदी
Source link