Sunday, December 22, 2024
HomestatesUttar Pradeshकमेंटेटर ने कहा- हर भारतीय को हिंदी आनी चाहिए, सोशल मीडिया पर...

कमेंटेटर ने कहा- हर भारतीय को हिंदी आनी चाहिए, सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद – cricket commentator every indian must know hindi sparking controversy tspo

  • बेंगलुरु में खेले जा रहे रणजी मैच की लाइव कमेंट्री
  • कमेंट्री के दौरान हिंदी को लेकर नई बहस छिड़ी

गुरुवार को कर्नाटक और बड़ौदा के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान हिंदी को लेकर नई बहस छिड़ गई है. मैच की लाइव कमेंट्री के दौरान कमेंटेटर ने कहा कि हर भारतीय को हिंदी आनी चाहिए. यह हमारी मातृभाषा है. इससे बड़ी कोई भाषा नहीं है.

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के दौरान जाने-माने कमेंटेटर सुशील दोशी ने कहा, ‘मुझे यह तथ्य पसंद आया कि सुनील गावस्कर हिंदी में भी कमेंट्री करते हैं और इस भाषा में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं. मुझे यह भी अच्छा लगा कि उन्होंने डॉट बॉल को ‘बिंदी’ बॉल कहा.’

दरअसल, ‘कमेंट्री कर रहे राजेंद्र अमरनाथ ने कहा, ‘हिंदुस्तान में हर हिंदुस्तानी को हिंदी आनी चाहिए. यह हमारी मातृभाषा है. इससे बड़ी भाषा हमारे लिए कोई नहीं है.’

इस पर सुशील दोशी यह कहते हुए सुने गए कि, ‘वास्तव में, मैं उन लोगों को बहुत गुस्से से देखता हूं, जो कभी कहते हैं कि हम क्रिकेट खिलाड़ी हैं और फिर भी हम हिंदी में बोलते हैं. अरे भाई! भारत में रहते हैं, तो भारत की भाषा ही बोलेंगे. इसमें गर्व की क्या बात है.’

इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर विवाद पैदा हो गया है. कई ने कमेंटेटर्स की इस राय पर सवाल उठाए हैं. एक ने इसे हास्यास्पद बताया, तो कई ने कहा कि आप ऐसा नहीं थोप सकते.

बाद में अमरनाथ ने अपने रुख को स्पष्ट करते हुए कहा, ‘मैं इस देश में बोली जाने वाली सभी भाषाओं का सम्मान करता हूं…अगर मेरी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो माफी मांगता हूं. कृपया इसे अन्यथा न लें…’

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100