कर्नाटक पुलिस ने बहुचर्चित आईएमए घोटाले में 5 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इनमें दो आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं. आईएएस हेमंत निंबालकर, अजय हिलोरी सहित 3 अन्य अधिकारियों पर केस दर्ज हुआ है. इन अधिकारियों पर आईएमए घोटाले के मास्टरमाइंड मंसूर खान की मदद करने का आरोप है. इंडिया टुडे को पता चला है कि इस घोटाला मामले में कर्नाटक पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ नए मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है, जिसके बाद मुकदमे दर्ज किए गए.