पीएम रिपोर्ट का इंजार किया जा रहा है.
हालांकि तेंदूए की मौत की असली वजह अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा. मामला सिंघनपुरी थाने के कर्रानाला की बताई जा रही है.
सोमवार को ग्रामीणों ने पानी में तैरते हुए मृत तेंदूए को देखा. मामले की जानकारी पुलिस और वन अमले को दी गई. मौके पर पहुंच कर वेटनरी और वन विभाग की टीम ने मौके का मुआयना किया. शव का पीएम कराया गया जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. डीएफओ दिलराज प्रभाकर ने बताया कि तेंदूए का शव मिलने की सूचना मिली थी जिसका पीएम कराया गया है. रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी. फिलहाल जांच की जा रही है.
ग्रामीणों ने देखा था शव
ग्रामीणों ने बताया कि तेंदूए का शव देखने के बाद उसकी सूचना वन और पुलिस महकमे को दी गई. इसके बाद वन विभाग ने अपने वेटनरी डॉक्टरों को मौके पर पहुंचे. तेंदूए के शव को पानी से बाहर निकाला गया. परिक्षण के बाद शव का पीएम किया गया. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी.कवर्धा जिले में लगातार हो रही वन्यप्राणियों की मौत चिंता का विषय है. इससे पहले भी पानी में डूबने से तेंदूए की मौत का मामला सामने आया था. हिरण,चितल की मौत तो आम बात हो गई है. आए दिन पानी की तलाश में गांव की तरफ आए चितल,हिरण को कुत्ते घायल कर मौत के घाट उतार रहे हैं. वहीं कवर्धा जिले में दो बाघों का शिकार भी हो चुका है. लिहाजा वन अमले को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:
10 दिन से कोमा में हैं पूर्व CM अजीत जोगी, अब डॉक्टरों ने दिया ये नया हेल्थ अपडेट
पिता के लिए अमित जोगी का इमोशनल ट्वीट, उठ जाओ न पापा..रो-रो कर आंखे लाल हो गई!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कवर्धा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 9:47 AM IST