Friday, November 8, 2024
HomestatesChhattisgarhकवर्धा में बांध के पास तैरता मिला तेंदूए का शव, पीएम रिपोर्ट...

कवर्धा में बांध के पास तैरता मिला तेंदूए का शव, पीएम रिपोर्ट बताएगा मौत की असली वजह, Body of leopard found floating near dam PM report will reveal real cause of death | kawardha – News in Hindi

कवर्धा में बांध के पास तैरता मिला तेंदूए का शव, पीएम रिपोर्ट बताएगा मौत की असली वजह

पीएम रिपोर्ट का इंजार किया जा रहा है.

हालांकि तेंदूए की मौत की असली वजह अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा. मामला सिंघनपुरी थाने के कर्रानाला की बताई जा रही है.

कवर्धा. कवर्धा (Kawardha) के कर्रानाला बांध में तेंदूए का शव तैरता मिला है. माना जा रहा है कि डूबने से इस वयस्क तेंदूए (Leopard) की मौत हुई है. तेंदूए के शव से छेड़छाड़ नहीं की गई है. शरीर के सभी हिस्से सही सलाम है,जिससे अंदाजा लगायाजा रहा है कि मामला शिकार से जुड़ा नहीं हो सकता. हालांकि तेंदूए की मौत की असली वजह अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा. मामला सिंघनपुरी थाने के कर्रानाला की बताई जा रही है.

सोमवार को ग्रामीणों ने पानी में तैरते हुए मृत तेंदूए को देखा. मामले की जानकारी पुलिस और वन अमले को दी गई. मौके पर पहुंच कर वेटनरी और वन विभाग की टीम ने मौके का मुआयना किया. शव का पीएम कराया गया जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. डीएफओ दिलराज प्रभाकर ने बताया कि तेंदूए का शव मिलने की सूचना मिली थी जिसका पीएम कराया गया है. रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी. फिलहाल जांच की जा रही है.

ग्रामीणों ने देखा था शव

ग्रामीणों ने बताया कि तेंदूए का शव देखने के बाद उसकी सूचना वन और पुलिस महकमे को दी गई. इसके बाद वन विभाग ने अपने वेटनरी डॉक्टरों को मौके पर पहुंचे. तेंदूए के शव को पानी से बाहर निकाला गया. परिक्षण के बाद शव का पीएम किया गया. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी.कवर्धा जिले में लगातार हो रही वन्यप्राणियों की मौत चिंता का विषय है. इससे पहले भी पानी में डूबने से तेंदूए की मौत का मामला सामने आया था. हिरण,चितल की मौत तो आम बात हो गई है. आए दिन पानी की तलाश में गांव की तरफ आए चितल,हिरण को कुत्ते घायल कर मौत के घाट उतार रहे हैं. वहीं कवर्धा जिले में दो बाघों का शिकार भी हो चुका है. लिहाजा वन अमले को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: 

10 दिन से कोमा में हैं पूर्व CM अजीत जोगी, अब डॉक्टरों ने दिया ये नया हेल्थ अपडेट 

पिता के लिए अमित जोगी का इमोशनल ट्वीट, उठ जाओ न पापा..रो-रो कर आंखे लाल हो गई! 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कवर्धा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 19, 2020, 9:47 AM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100