- कल हुई मुठभेड़ में भागने में कामयाब रहे आतंकी
- सोमवार को एक मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए थे
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है. खेर इलाके में सुरक्षाबलों ने उन दोनों आतंकियों को घेर लिया है, जो कल यानी मंगलवार को मुठभेड़ के बाद भागने में कामयाब हुए थे. आज के मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है.
मुठभेड़ पर कश्मीर जोन पुलिस का कहना है कि हमने एक आतंकी को मार गिराया है और दूसरे आतंकी के साथ एनकाउंटर जारी है.
Kashmir Zone Police: 1 terrorist killed in Awantipora, operation underway. https://t.co/I8T7nFIhrQ
— ANI (@ANI) January 22, 2020
इससे पहले मंगलवार को हुई मुठभेड़ के दौरान यह दावा किया गया था कि दोनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है, लेकिन मुठभेड़ खत्म होने के बाद दोनों की लाश नहीं मिली थी.
इसके बाद से ही पास के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस मुठभेड़ के दौरान एक एसपीओ और एक आर्मी जवान शहीद हो गए थे.
सोमवार को भी ढेर हुए 3 आतंकी
इससे पहले कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकवादी मारे गए थे. सेना की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि एक संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकवादी मारे गए. हथियारों का जखीरा बरामद हुआ.
मारे गए एक आतंकवादी की पहचान आदिल शेख के रूप में हुई, जिसके ऊपर श्रीनगर के जवाहर नगर से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक एजाज मीर के आवास से 29 सितंबर, 2018 को आठ हथियार लूटने के आरोप हैं.