भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान को शर्मनाक बताया। सलूजा ने कहा कि भार्गव कह रहे है कि हीरोईनो को छात्रों के बीच नहीं जाना चाहिये , उन्हें तो मुंबई में बैठकर डांस करना चाहिये। कितना शर्मनाक है।
उनको यह भी बताना चाहिये कि भाजपा से जुड़ी फ़िल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी , किरण खेर , स्मृति ईरानी को लेकर भी यही उनके विचार है क्या ?जबकि सच्चाई यह है कि प्रदेश की पूर्व की भाजपा सरकार ने तो लाखों देकर अभिनेत्री हेमा मालिनी और उनकी पुत्री का भी नृत्य प्रदेश में विभिन्न आयोजनो में कराया।
तब उनके यह विचार कहा थे ? उनका उक्त बयान महिलाओं का भी अपमान है।