छत्तीसगढ़ में आज पांच नगर निगमों में महापौर-सभापति के चुनाव हो रहे हैं। इसके अलावा नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए भी बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला हो रहा है। राजधानी रायपुर में बीजेपी और कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षदों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। अब महापौर और सभापति के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। इधर सूरजपुर नगर पालिका पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद अब में कांग्रेस में बगावत सामने आई है। नगर पालिका अध्यक्ष के लिए दो पार्षदों ने नामांकन फार्म भरा है। बता दें कि यहां कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत हैं। ऐसे में ऐन मौके पर दो पार्षदों की दावेदारी पेश करने से कांग्रेस पार्षदों में नया बखेड़ा खड़ा हो गया है।