Friday, February 7, 2025
HomestatesUttar Pradeshकासगंज घोटाला: एक साथ 25 स्कूलों में पढ़ाने वाली टीचर गिरफ्तार, सरकार...

कासगंज घोटाला: एक साथ 25 स्कूलों में पढ़ाने वाली टीचर गिरफ्तार, सरकार को लगाया एक करोड़ का चूना – Uttar pradesh kasganj teacher scam anamika shukla arrested who involved in one crore fraud

  • विभाग ने तुरंत पूरे मामले की जांच के दिए आदेश
  • पुलिस ने अनामिका शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया
  • एक साथ 25 स्कूलों में पढ़ा रही थी महिला टीचर

उत्तर प्रदेश में एक शिक्षिका के 25 स्कूल में नियुक्ति ने प्रशासन की नींद उड़ा दी थी. अनामिका शुक्ला का नाम एक ही पद पर 25 स्कूलों में था और 13 महीने में वह एक करोड़ रुपये की सैलरी ले चुकी थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अनामिका शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है. कासगंज पुलिस ने मंत्री के निर्देश के बाद मुकदमा दर्ज किया था.

दरअसल बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का डेटाबेस बनाना शुरू किया था और इसके बाद विभाग को अनामिका शुक्ला का नाम 25 स्कूलों की लिस्ट में मिला था. विभाग ने तुरंत इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे.

बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार, अब शिक्षकों का डिजिटल डेटाबेस बनाया जा रहा है और इस प्रक्रिया के दौरान केजीबीवी में काम करने वाली पूर्णकालिक शिक्षिका अमेठी, अंबेडकरनगर, रायबरेली, प्रयागराज, अलीगढ़ और अन्य जिलों में एक साथ 25 स्कूलों में काम करती हुई पाई गईं.

यूपी: प्रयागराज में पुलिस की दबंगई, सब इंस्पेक्टर ने किसानों की सब्जी पर चलाई गाड़ी

विभाग ने इसके बाद अनामिका शुक्ला को नोटिस भी भेजा था, लेकिन शिक्षिका की तरफ से कोई जवाब नहीं आया था. इसके बाद कार्रवाई करते हुए विभाग ने शिक्षिका का वेतन तुरंत रोक दिया था. हालांकि अब शिक्षिका को इस घोटाले में गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

एक साथ 25 स्कूलों में पढ़ा रही थी महिला टीचर, उठाई 1 करोड़ सैलरी, जांच शुरू

शिक्षा मंत्री ने दिए थे FIR दर्ज करने के आदेश

आजतक से बात करते हुए यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा था कि शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे दिए हैं. उन्होंने कहा, ‘विभाग ने जांच का आदेश दिया है और आरोप सच होने पर शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद से डिजिटल डेटाबेस पारदर्शिता के लिए बनाया जा रहा है. यदि विभाग के अधिकारियों की कोई संलिप्तता है तो कार्रवाई की जाएगी. अनुबंध के आधार पर केजीबीवी स्कूलों में भी नियुक्तियां की जाती हैं. विभाग इस शिक्षिका के बारे में तथ्यों का पता लगा रहा है.’

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k