
किसानों ने प्रदर्शन का एलान किया है.
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के संयोजक राज कुमार गुप्ता बताते है कि यह प्रदर्शन राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भी होगा क्योंकि राजीव गांधी किसान न्याय योजना में कई किसानों को शामिल ही नहीं किया गया है
वहीं छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन, छमुमो मजदूर कार्यकर्ता समिति, हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति, छग आदिवासी कल्याण संस्थान, छग किसान-मजदूर महासंघ, किसान संघर्ष समिति कुरूद, दलित-आदिवासी मंच, छग किसान महासभा, छग आदिवासी महासभा, छग प्रदेश किसान सभा, किसान जन जागरण मंच, किसान-मजदूर संघर्ष समिति, किसान संघ कांकेर, जनजाति अधिकार मंच, आंचलिक किसान संगठन, जन मुक्ति मोर्चा और छत्तीसगढ़ कृषक खंड का भी साथ मिलेगा.
ये है अहम मुद्दे
इन संगठनों ने ग्रामीणों से अपील की है कि केंद्र सरकार की कृषि और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी बुलंद करें और फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपने-अपने घरों, खेतों या मनरेगा स्थलों से या गांव की गलियों में कतार बनाकर अपने संगठन के झंडे-बैनरों के साथ अपनी मांगों के पोस्टर लहराए और आधे घंटे नारेबाजी करें. ग्रामीणों को अपनी सुविधानुसार विरोध प्रदर्शन का समय तय करने के लिए कहा गया है.आयोजकों के अनुसार इन सभी संगठनों के साथ आने से प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में ये विरोध प्रदर्शन आयोजित होंगे. किसानों के इस देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों को ट्रेड यूनियन संगठन सीटू ने भी समर्थन देने और एकजुटता कार्यघोषणा की है. छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के संयोजक राज कुमार गुप्ता बताते है कि यह प्रदर्शन राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भी होगा क्योंकि यहां पर जो राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत हुई है उसमें कई किसानों को शामिल ही नहीं किया गया है. वैसे ही सब्जी और फल उत्पादक किसानों को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है. तो हमारी सरकार से प्रदर्शन के माध्यम से मांग रहेगी कि सभी प्रकार के किसानों को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
तपती गर्मी ने सब्जी वालों को किया बेहाल, हालत ऐसी की रायपुर में बन गया ‘छतरी वाला मार्केट’
COVID-19 Update: 8 दिनों में तेज हुई संक्रमण की रफ्तार, मिले 41 नए मरीज, एक्टिव केस हुए 221
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 26, 2020, 12:08 PM IST