छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल. फाइल फोटो.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पंजीकृत किसानों (Farmer) को सरकार 5100 करोड़ रुपए बांटेगी. राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को ये राशि इसी महीने उनके खातों में दे दी जाएगी.
सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य में मनरेगा के तहत ग्रामीणों को मिल रहे रोजगार के बारे में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूरे देश में मनरेगा के तहत 24 प्रतिशत की भागीदारी छत्तीसगढ़ राज्य की है. राज्य की 9 हजार 883 ग्राम पंचायतों में वर्तमान में 20 लाख से अधिक ग्रामीणों को उनके गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि किसानों की मदद के लिए राजीव गांधी न्याय योजना के अंतर्गत 5100 करोड़ रुपए की राशि का वितरण राज्य सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा है.
6 लाख लोगों को रोजगार का दावा
सीएम भूपेश बघेल ने लघु वनोपज संग्रहण के बारे में भी पीएम नरेन्द्र मोदी को जानकारी दी और कहा कि छत्तीसगढ़ और लघु वनोपज संग्रहण के मामले में देश का अग्रणी राज्य है. लघु वनोपजों के कुल संग्रहण का 90 फीसदी हिस्सा छत्तीसगढ़ में संग्रहित हुआ है. संग्रहण कर्ताओं को 28.07 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है. वन विभाग के विभिन्न योजनाओं में कुल 6 लाख 42 हजार 949 वनवासियों को रोजगार भी प्रदान किया है. इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना के संकट काल में आर्थिक गतिविधियों के निर्णय करने का अधिकार राज्य सरकारों को देने का आग्रह भी पीएम मोदी से किया.ये भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने कर लिया था अगवा, पुलिस में काम न करने के वादे पर छूटा जवान
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 1:18 PM IST