क्वारनटीन में बॉलीवुड सितारे अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. मगर इसके बावजूद अधिकतर सितारे किसी ना किसी तरह से टाइम पास कर ही ले रहे हैं. इसके अलावा कुछ स्टार्स तो ऐसे भी हैं जो इस खास मौके पर अपने प्रशंसकों से रूबरू हो रहे हैं और घर से ही सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों का मनोरंजन भी कर रहे हैं. एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बड़े मजाकिया अंदाज में अपने फैन्स से मिलते नजर आ रहे हैं.
विक्की कौशल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वे घर का पंखा साफ कर रहे हैं. पंखा साफ करते हुए वे कहते हैं- जिसका लड़का लंबा हो उसका भी बड़ा काम है, पंखा साफ करवा लो स्टूल का क्या काम है. विक्की ने कैप्शन में लिखा- सोचा आज अपने फैन्स से मुखातिब होते हैं. दरअसल कैप्शन से ऐसा लग रहा है जैसे विक्की अपने प्रशंसकों की बात कर रहे हैं मगर वीडियो में पता चलता है कि वे असल में घर के पंखे की बात कर रहे हैं.
View this post on Instagram
Thought I’d interact with my fans today… 🙂 #quarantinelife
रात के अंधेरे में दीपिका ने रणवीर से लिया मीठा बदला, मजेदार है तस्वीर
बेयर ग्रिल्स के सर्वाइवल शो Into The Wild में रजनीकांत एपिसोड ने रचा इतिहास
कार्तिक आर्यन ने भी शेयर किया था फनी वीडियो
बता दें कि सिर्फ विक्की कौशल ही नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन ने भी कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे घर के बर्तन साफ करते नजर आ रहे थे. इसके साथ उन्होंने कहा था कि ये कोई एक दिन की बात नहीं है, ये उनका रोज का काम है. इससे पहले जनता कर्फ्यू के दौरान सिर पर भगोना रखे थाली पीटते हुए भी उनकी तस्वीर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.