Saturday, March 15, 2025
HomestatesUttar Pradeshकुछ इस तरह अपने 'फैन्स' से मुखातिब हुए विक्की कौशल, वीडियो देख...

कुछ इस तरह अपने ‘फैन्स’ से मुखातिब हुए विक्की कौशल, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी – Vicky kaushal entertaining friend sharing funny video social media tmov

क्वारनटीन में बॉलीवुड सितारे अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. मगर इसके बावजूद अधिकतर सितारे किसी ना किसी तरह से टाइम पास कर ही ले रहे हैं. इसके अलावा कुछ स्टार्स तो ऐसे भी हैं जो इस खास मौके पर अपने प्रशंसकों से रूबरू हो रहे हैं और घर से ही सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों का मनोरंजन भी कर रहे हैं. एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बड़े मजाकिया अंदाज में अपने फैन्स से मिलते नजर आ रहे हैं.

विक्की कौशल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वे घर का पंखा साफ कर रहे हैं. पंखा साफ करते हुए वे कहते हैं- जिसका लड़का लंबा हो उसका भी बड़ा काम है, पंखा साफ करवा लो स्टूल का क्या काम है. विक्की ने कैप्शन में लिखा- सोचा आज अपने फैन्स से मुखातिब होते हैं. दरअसल कैप्शन से ऐसा लग रहा है जैसे विक्की अपने प्रशंसकों की बात कर रहे हैं मगर वीडियो में पता चलता है कि वे असल में घर के पंखे की बात कर रहे हैं.

View this post on Instagram

Thought I’d interact with my fans today… 🙂 #quarantinelife

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

रात के अंधेरे में दी‍पिका ने रणवीर से लिया मीठा बदला, मजेदार है तस्वीर

बेयर ग्रिल्स के सर्वाइवल शो Into The Wild में रजनीकांत एपिसोड ने रचा इतिहास

कार्तिक आर्यन ने भी शेयर किया था फनी वीडियो

बता दें कि सिर्फ विक्की कौशल ही नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन ने भी कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे घर के बर्तन साफ करते नजर आ रहे थे. इसके साथ उन्होंने कहा था कि ये कोई एक दिन की बात नहीं है, ये उनका रोज का काम है. इससे पहले जनता कर्फ्यू के दौरान सिर पर भगोना रखे थाली पीटते हुए भी उनकी तस्वीर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k