प्याज की बढ़ती कीमतों से आम आदमी परेशान तो है ही लेकिन इस पर अब राजनीतिक बयानबाजी भी शुरु हो गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर निर्मला सीतारमण द्वारा दिए बयान पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि प्याज से आपको फर्क नहीं पड़ता लेकिन चावल तो खाते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘माननीया वित्त मंत्री जी! माना कि प्याज से आपको फर्क नहीं पड़ता होगा लेकिन चावल तो आप लोग खाते ही होंगे। तो छत्तीसगढ़ के किसानों का चावल ही खरीद लीजिए, जिससे किसानों का भला होगा।’
गौरतलब है कि प्जाय की बढ़ती कीमतों को लेकर यह मुद्दा लोकसभा में उठा। जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा कि वो इतना लहसुन-प्याज नहीं खाती हैं और ऐसे परिवार से आती हैं जहां प्याज लहसुन का ज्यादा मतलब नहीं है। दरअसल वित्त मंत्री महाराष्ट्र की एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के सवालों पर जवाब देने के लिए खड़ी हुईं। उसी दौरान कुछ सदस्यों ने सवाल किया कि क्या आप प्याज खाती हैं। सदस्यों के इसी सवाल पर निर्मला सीतारमण ने ये जवाब दिया।