- मोहल्ला क्लिनिक खोलने के वादे पर घिरे अरविंद केजरीवाल
- चुनाव आयोग ने दी चेतावनी, 13 जनवरी को दिया था बयान
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब अपने बयान को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग ने चेतावनी दी है. दरअसल, 13 जनवरी को सीएम केजरीवाल ने बयान देते हुए कोर्ट परिसर के अंदर मोहल्ला क्लिनिक खोलने का वादा किया था, जिस पर उन्हें चेतावनी दी गई है.
दरअसल चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस 13 जनवरी को दिए गए एक बयान को लेकर दी है. अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा था कि हस सभी अदालत और बार के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाने के लिए तैयार हैं. अगर हमें जगह दें तो हर जगह हर कोर्ट के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे.
इसी बयान को लेकर अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया था. अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. चुनाव आयोग ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल को जबाव दाखिल करने को भी कहा था. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई थी.
क्या है सीएम का बयान जिस पर मिला नोटिस?
अरविंद केजरीवाल को भेजा गया नोटिस आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर है, जिसके खिलाफ बीजेपी ने 14 जनवरी को शिकायत की थी. दिल्ली के सीईओ कार्यालय से ईसीआई को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था, अगर जमीन दी गई तो हम अदालतों और बारों के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे.
इस नियम के तहत हुई कार्रवाई
अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यदि आप हमें हर अदालत में जगह देते हैं तो एक मोहल्ला क्लिनिक बनाने के लिए केवल 2-3 कमरों की आवश्यकता होती है. यह मुख्यमंत्री की ओर से किया गया एक चुनावी वादा था और आदर्श आचार संहिता, भाग VII के अनुसार, सत्ता में कोई भी दल चुनाव प्रचार के दौरान सड़कों के निर्माण, पेयजल आदि का कोई वादा नहीं कर सकता.